गोरखपुर के चार तस्करों के खिलाफ बांसगांव थाने ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसमें गैंग लीडर अदालत, अंशु यादव, शिबू कुमार जायसवाल और सत्येंद्र उर्फ लालू यादव का नाम शामिल है। कुशीनगर प्रशासन की मदद से इन आरोपियों की संपत्तियों की जांच की जा
.
गैंग लीडर अदालत और उसके साथियों पर संगठित अपराध का आरोप पुलिस के अनुसार, गैंग लीडर अदालत पर संगठित गिरोह बनाकर चोरी और गोहत्या जैसे अपराधों में संलिप्त होने का आरोप है। इस गिरोह के कारण आम जनमानस में भय का माहौल बना हुआ है।
अदालत पर कुशीनगर, बस्ती और गोरखपुर के थानों में कुल पांच मामले दर्ज हैं। अंशु यादव पर कुशीनगर और गोरखपुर में चार मामले दर्ज हैं, शिबू पर बस्ती, गोरखपुर और कुशीनगर में पांच मामले हैं, और सत्येंद्र पर कुशीनगर और गोरखपुर में दो मामले दर्ज हैं।
DIG ने SP सिटी को कार्रवाई का नोडल अधिकारी नियुक्त किया DIG आनंद कुलकर्णी ने SP सिटी अभिनव त्यागी को इन तस्करों पर कार्रवाई का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज जिलों की पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्रवाई की जाएगी।
SP सिटी ने बताया कि जनवरी 2023 से अब तक दर्ज पशु तस्करी के मामलों में शामिल आरोपियों की जांच की जा रही है। इन आरोपियों के आपसी संबंधों का पता लगाकर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी, और उनकी अवैध संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। इसके साथ ही इनके मददगारों के खिलाफ भी केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।