वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बुधवार को 121 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन लौटाए। इसमें कुछ लोगों के फोन चोरी भी हुए थे तो कई फोन बिक्री भी हो चुके थे। सर्विलांस सेल ने सभी नंबरों और मोबाइल IMEI के जरिए उन्हें बरामद कर लिया। मोबाइल पाक
.
वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की कवायद ने नए साल पर 121 चेहरों पर मुस्कान ला दी। उनके छह महीने पहले तक के खो चुके फोन उन्हें फिर लौटा दिए। सर्विलांस सेल ने कई दिनों की कवायद ने सभी को नए साल का उपहार दिया। यातायात पुलिस लाइंस सभाागर में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने सर्विलांस की मदद से बरामद 121 खोया-पाया मोबाइल स्वामियों सौंपे। इनकी अनुमानित कीमत लगभग 24 लाख रुपये आंकी गई। इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त अपराध श्रुति श्रीवास्तव सर्विलांस प्रभारी दिनेश कुमार यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें।