Naradsamvad

[post-views]

Two New Bridges Will Be Built On Jamuria In The City For Rs. 6 Crores. – Barabanki News


Two new bridges will be built on Jamuria in the city for Rs. 6 crores.

पटेल चौराहे के निकट इसी पुल को तोड़कर बनाया जाएगा नया पुल।  -संवाद

बाराबंकी। शहर से गुजर रहे जमुरिया नाले पर दो नए पुलों का निर्माण किया जाएगा। इन पुलों की लंबाई 30-30 मीटर होगी और निर्माण पर कुल छह करोड़ रुपये खर्च होंगे। दोनों पुलों के निर्माण का एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है और मार्च से पहले निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। इन पुलों के बनने से लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर आवागमन में आसानी होगी, साथ ही छह मोहल्लों की दूरी भी कम हो जाएगी।

Trending Videos

शहर के छोटे-छोटे नालों का पानी जमुरिया नाले में समाहित होता है जो शहर के बीच से बहता हुआ रेठ नदी में मिल जाता है। लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर पटेल तिराहे के पास एक पुल है जो 50 साल से ज्यादा पुराना हो चुका है और जर्जर हो गया है। यह शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग है लेकिन पुराने पुल से जलनिकासी ठीक से नहीं हो पाती।

इसलिए पुराने पुल के स्थान पर तीन करोड़ रुपये की लागत से एक नया पुल बनाया जाएगा। इस पुल की लंबाई 30 मीटर और चौड़ाई आठ मीटर होगी। दूसरी ओर, जमुरिया नाला शहर के कोठीडीह और जगनेहटा मोहल्ले के बीच से भी गुजरता है। इस क्षेत्र में तेजी से नई आबादी विकसित हो रही है और लोग चंद मीटर की दूरी तय करने के लिए लंबा रास्ता अपनाने को मजबूर हैं।

इसलिए यहां भी तीन करोड़ रुपये की लागत से 30 मीटर लंबा पुल बनेगा। इसके बनने से इन दोनों मोहल्लों के बीच की दूरी कम होगी और बड़ेल, लखपेड़ाबाग, आवास विकास जैसे मोहल्ले भी जुड़ जाएंगे। इसके परिणामस्वरूप इन इलाकों की जमीन की कीमतों में वृद्धि होने की संभावना है।



Source link

Loading

अन्य खबरे

दुग्ध उत्पादों में बुलन्दशहर को नम्बर वन बनाने का लक्ष्य | डेयरी प्रोडक्ट्स में प्रोडक्ट्स की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य: मांग मुख्यमंत्री से मिल्क प्रोडक्ट्स प्रोड्यूसर्स यूनियन के सदस्य, प्रोडक्ट्स को बढ़ाने की – बुलन्दशहर समाचार

काशी विश्वनाथ में नए साल के दूसरे दिन भक्तों की कतार, काशी आने वाले हजारों पर्यटक आज करेंगे बाबा के दर्शन, मंगला आरती पर अंदर जिग-जैग फूल | काशी विश्वनाथ में मराठा की लंबी लाइन: नए साल के पहले दिन 7.43 लाख भक्त मध्यरात्रि से लाइन में लगे – वाराणसी समाचार

श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, | श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़: सागरना मदरसे के मैनेजर, पांच बीवीयां, एक बीवी टीचर; यूट्यूब से नकली नोट बनाना – श्रावस्ती समाचार

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1000248
Total Visitors
error: Content is protected !!