{“_id”:”6772f71dc164363edf069fb3″,”slug”:”two-new-bridges-will-be-built-on-jamuria-in-the-city-for-rs-6-crores-barabanki-news-c-315-1-brp1006-130721-2024-12-31″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: शहर में जमुरिया पर छह करोड़ से बनेंगे दो नए पुल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पटेल चौराहे के निकट इसी पुल को तोड़कर बनाया जाएगा नया पुल। -संवाद
बाराबंकी। शहर से गुजर रहे जमुरिया नाले पर दो नए पुलों का निर्माण किया जाएगा। इन पुलों की लंबाई 30-30 मीटर होगी और निर्माण पर कुल छह करोड़ रुपये खर्च होंगे। दोनों पुलों के निर्माण का एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है और मार्च से पहले निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। इन पुलों के बनने से लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर आवागमन में आसानी होगी, साथ ही छह मोहल्लों की दूरी भी कम हो जाएगी।
शहर के छोटे-छोटे नालों का पानी जमुरिया नाले में समाहित होता है जो शहर के बीच से बहता हुआ रेठ नदी में मिल जाता है। लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर पटेल तिराहे के पास एक पुल है जो 50 साल से ज्यादा पुराना हो चुका है और जर्जर हो गया है। यह शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग है लेकिन पुराने पुल से जलनिकासी ठीक से नहीं हो पाती।
इसलिए पुराने पुल के स्थान पर तीन करोड़ रुपये की लागत से एक नया पुल बनाया जाएगा। इस पुल की लंबाई 30 मीटर और चौड़ाई आठ मीटर होगी। दूसरी ओर, जमुरिया नाला शहर के कोठीडीह और जगनेहटा मोहल्ले के बीच से भी गुजरता है। इस क्षेत्र में तेजी से नई आबादी विकसित हो रही है और लोग चंद मीटर की दूरी तय करने के लिए लंबा रास्ता अपनाने को मजबूर हैं।
इसलिए यहां भी तीन करोड़ रुपये की लागत से 30 मीटर लंबा पुल बनेगा। इसके बनने से इन दोनों मोहल्लों के बीच की दूरी कम होगी और बड़ेल, लखपेड़ाबाग, आवास विकास जैसे मोहल्ले भी जुड़ जाएंगे। इसके परिणामस्वरूप इन इलाकों की जमीन की कीमतों में वृद्धि होने की संभावना है।