Naradsamvad

[post-views]

All Wards Of Trauma Center Full, Patients Returning Disappointed – Barabanki News


All wards of Trauma Center full, patients returning disappointed

जिला अस्पताल ओपीडी में इलाज के लिए लगी मरीजों की भीड़।

बाराबंकी। मौसम में आए बदलाव का असर जिला अस्पताल की ओपीडी से लेकर ट्राॅमा सेंटर तक में दिखाई देने लगा है। ट्रॉमा सेंटर के सभी वार्ड मरीजों से भरे हुए हैं। जिससे यहां पर आने वाले मरीजाें को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।

Trending Videos

ट्राॅमा सेंटर में एक भी बेड खाली नहीं है। रविवार की रात पेट दर्द से पीड़ित भुवन को लेकर परिजन पहुंचे तो प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेड खाली न होने की बात कहकर घर भेज दिया गया। जबकि हादसे में घायल महेश का इलाज स्ट्रेचर पर किया गया। वहीं, सांस ओर खांसी से परेशान निशा को भी प्राथमिक इलाज की ही सुविधा मिल सकी और इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल साैरभ को रेफर का पर्चा थमा दिया गया।

ट्राॅमा सेंटर के सभी बेड फुल होने से पिछले दो-तीन दिनाें से मरीजाें को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, ओपीडी में मंगलवार को आम दिनों की अपेक्षा कड़ाके की ठंड हाेने की वजह से मरीजों की संख्या करीब 1,102 के आसपास रही। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुशवाहा ने बताया कि ट्राॅमा में बेडों की संख्या बढ़ाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। मौजूदा समय में ओपीडी में सबसे ज्यादा मरीज सांस और खांसी के अलावा सर्दी, जुकाम और बुखार के आ रहे हैं जिन्हें बेहतर इलाज मिले इसका पूरा प्रयास किया जाता है।



Source link

Loading

अन्य खबरे

दुग्ध उत्पादों में बुलन्दशहर को नम्बर वन बनाने का लक्ष्य | डेयरी प्रोडक्ट्स में प्रोडक्ट्स की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य: मांग मुख्यमंत्री से मिल्क प्रोडक्ट्स प्रोड्यूसर्स यूनियन के सदस्य, प्रोडक्ट्स को बढ़ाने की – बुलन्दशहर समाचार

काशी विश्वनाथ में नए साल के दूसरे दिन भक्तों की कतार, काशी आने वाले हजारों पर्यटक आज करेंगे बाबा के दर्शन, मंगला आरती पर अंदर जिग-जैग फूल | काशी विश्वनाथ में मराठा की लंबी लाइन: नए साल के पहले दिन 7.43 लाख भक्त मध्यरात्रि से लाइन में लगे – वाराणसी समाचार

श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, | श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़: सागरना मदरसे के मैनेजर, पांच बीवीयां, एक बीवी टीचर; यूट्यूब से नकली नोट बनाना – श्रावस्ती समाचार

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1008388
Total Visitors
error: Content is protected !!