Naradsamvad

The Crossing Closes 120 Times In 24 Hours, There Is A Jam Throughout The Day – Barabanki News


The crossing closes 120 times in 24 hours, there is a jam throughout the day

बंकी रेलवे क्राॅसिंग बंद होने पर बैरियर के नीचे से बाइक निकालता युवक।

बाराबंकी। दिन रविवार, दोपहर करीब 12 बजे का समय… बाराबंकी शहर को बंकी कस्बे से जोड़ने वाली रेलवे क्रॉसिंग बंद थी। बंकी कस्बे की ओर वाहनों की कतार लगी थी। लोग इंतजार में थे कि कब फाटक खुले और जाएं। 12.35 पर मालगाड़ी गुजरी तो राहत मिली, मगर पता चला कि अभी दो ट्रेनें और आएंगी। जाने की जल्दी में कुछ लोग बंद फाटक के नीचे से बाइक लेकर चार रेलवे लाइनों को पार कर रहे थे। ट्रेन किस पटरी पर कब आ जाए कोई पता नहीं।

Trending Videos

यह दृश्य केवल एक दिन या घंटे का नहीं है। शहर में बंकी रेलवे क्रॉसिंग हर आठ से 10 मिनट में बंद हो रही है। आधे घंटे में ही सात ट्रेनें गुजरीं। क्रॉसिंग के पास स्थित बाराबंकी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अरुण रायजादा ने स्वीकार किया कि राजधानी लखनऊ से गोरखपुर व गोंडा रूट के लिए इस क्रॉसिंग से 24 घंटे में 140 से 150 ट्रेनेें गुजरती हैं। ट्रेनें एक के बाद एक आती हैं तो देर तक बंद रखना मजबूरी है। अक्सर क्राॅसिंग पर जाम लगने से ट्रेनें रोकनी पड़ती हैं।

चिढ़कर बोले… सब दिखावा

यहीं पर मिले बंकी के संजीव बाजपेई ने बताया कि यहां कई बार मरीज अस्पताल नहीं पहुंच सके और जान चली गई। सांसद से लेकर विधायक तक से ओवरब्रिज की मांग की गई। लोकसभा चुनाव से पहले सर्वे का दिखावा हो रहा था, धरातल पर कुछ नहीं।

एक लाख की आबादी रहती है कैद

बंकी नगर पंचायत की एक लाख की आबादी अक्सर इस क्रॉसिंग के बंद होने पर मानो कैद हो जाती है। क्रॉसिंग का बंद यहां की दिनचर्या है। गाड़ियों की कतारों के बीच लोग जान जोखिम में डालकर बंद क्रॉसिंग पार करते हें। कई हादसे हो चुके हैं।



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

906004
Total Visitors
error: Content is protected !!