{“_id”:”675f2c5234a206aaa700f704″,”slug”:”a-high-speed-bike-ran-over-a-girl-villagers-got-angry-barabanki-news-c-13-1-lko1072-995475-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: तेज रफ्तार बाइक ने बच्ची को रौंदा, भड़के ग्रामीण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
माैके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराया।
कोठी (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र कोठी के गंजरिया गांव में घर के बाहर सड़क पर खेल रही एक बालिका को तेज रफ्तार बाइक ने रौंद दिया। माैके पर ही उसकी मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ प्रदर्शन की तैयारी करने लगी। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।
गंजरिया गांव निवासी श्रीपाल रावत का घर गंजरिया अतरौली संपर्क मार्ग के किनारे है। रविवार देर शाम उसकी आठ वर्षीय पुत्री सड़क के किनारे खेल रही थी। बच्ची की चीख सुनकर जब परिजनों का ध्यान उधर गया तो देखा कि एक बाइक उसे रौंद कर आगे बढ़ चुकी है। एसएचओ ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार युवक की पहचान कर उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। शव पोस्टमार्टम को भेजा दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है।