नारद संवाद एजेंसी-
बाराबंकी -जिले के हरख क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली 14 साल की बच्ची की स्कूल में संदिग्ध परिस्थितियों में तबियत बिगड़ने से अचानक मौत हो गयी।। फिलहाल किन कारणों से छात्रा की तबियत खराब हुई यह अभी तक स्पष्ठ नही हो सका है। कक्षा सात की छात्रा जिसका नाम आँचल था गुरुवार सुबह से उसको उल्टी की शिकायत थी व बुखार भी था। परिजनों को 3 बजे फोन कर बताया गया कि बेटी की तबियत खराब है परिजन बेटी को लेकर CHC जैदपुर पहुंचे तब तक आंचल की मौत हो गई थी पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया गया।
Post Views: 72