{“_id”:”675a8f6774a03b29a904b98d”,”slug”:”sugarcane-laden-trolley-stuck-on-speed-breaker-jammed-barabanki-news-c-315-1-brp1005-129638-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: स्पीड ब्रेकर पर फंसी गन्ना लदी ट्राॅली, लगा जाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कोटवाधाम-सनावा मार्ग पर स्पीड ब्रेकर पर फंसी गन्ना लदी ट्राॅली से लगा जाम। -संवाद
कोटवाधाम (बाराबंकी)। क्रय केंद्र से गन्ना लादकर मिल जाने वाली ओवरलोडेड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां हादसे एवं जाम की वजह बन रही हैं। बुधवार को गन्ना लादकर मिल जा रहीं दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां कोटवाधाम-सनावा मार्ग पर मंडी में बने स्पीड ब्रेकर पर फंस गईं। स्टार्ट करने पर ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा बार-बार उठ जा रहा था। इससे डरकर लोग आगे नहीं बढ़ पा रहे थे। इसके चलते करीब एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों ने जब ट्राॅली में धक्का दिया, तब जाकर वह आगे बढ़ी और यातायात बहाल हो सका।