नारद संवाद न्यूज एजेंसी(राघवेन्द्र मिश्र)
बाराबंकी। जिले के थाना असंद्रा क्षेत्र के अंतर्गत गांव दुर्गा पुर निवासी राजा सिंह (18)का शव गाँव के बाहर घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है।
जानकारी के अनुसार बीती रात यानी बुधवार को घर से निकले युवक राजा का शव गुरुवार सुबह छः बजे संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला। आनन फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुंची असन्द्रा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी राजा सिंह (18) पुत्र नरेंद्र बहादुर सिंह अपनी बहन के साथ घर पर रहता था ।उसके माता पिता का बचपन में ही निधन हो गया था ।उसके दो अन्य भाइयों का भी अलग अलग हादसों में निधन हो चुका है ।बताया जाता है कि बीते बुधवार की शाम राजा घर से निकला था ।काफी देर बीतने पर जब वह घर नहीं लौटा तो घर पर उसकी बहन चिंतित हो गई और आसपड़ोस में उसके बारे में जानकारी की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।गुरुवार सुबह गांव के बाहर राजा का शव एक पेड़ से लटकता मिला ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कोतवाली प्रभारी असन्द्रा जे पी सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।