Naradsamvad

[post-views]

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव-मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

नारद संवाद न्यूज एजेंसी(राघवेन्द्र मिश्र)

 

बाराबंकी। जिले के थाना असंद्रा क्षेत्र के अंतर्गत गांव दुर्गा पुर निवासी राजा सिंह (18)का शव गाँव के बाहर घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है।

 

जानकारी के अनुसार बीती रात यानी बुधवार को घर से निकले युवक राजा का शव गुरुवार सुबह छः बजे संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला। आनन फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुंची असन्द्रा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ।
थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव निवासी राजा सिंह (18) पुत्र नरेंद्र बहादुर सिंह अपनी बहन के साथ घर पर रहता था ।उसके माता पिता का बचपन में ही निधन हो गया था ।उसके दो अन्य भाइयों का भी अलग अलग हादसों में निधन हो चुका है ।बताया जाता है कि बीते बुधवार की शाम राजा घर से निकला था ।काफी देर बीतने पर जब वह घर नहीं लौटा तो घर पर उसकी बहन चिंतित हो गई और आसपड़ोस में उसके बारे में जानकारी की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।गुरुवार सुबह गांव के बाहर राजा का शव एक पेड़ से लटकता मिला ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।कोतवाली प्रभारी असन्द्रा जे पी सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या लग रहा है,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Loading

अन्य खबरे

दुग्ध उत्पादों में बुलन्दशहर को नम्बर वन बनाने का लक्ष्य | डेयरी प्रोडक्ट्स में प्रोडक्ट्स की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य: मांग मुख्यमंत्री से मिल्क प्रोडक्ट्स प्रोड्यूसर्स यूनियन के सदस्य, प्रोडक्ट्स को बढ़ाने की – बुलन्दशहर समाचार

काशी विश्वनाथ में नए साल के दूसरे दिन भक्तों की कतार, काशी आने वाले हजारों पर्यटक आज करेंगे बाबा के दर्शन, मंगला आरती पर अंदर जिग-जैग फूल | काशी विश्वनाथ में मराठा की लंबी लाइन: नए साल के पहले दिन 7.43 लाख भक्त मध्यरात्रि से लाइन में लगे – वाराणसी समाचार

श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, | श्रावस्ती में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़: सागरना मदरसे के मैनेजर, पांच बीवीयां, एक बीवी टीचर; यूट्यूब से नकली नोट बनाना – श्रावस्ती समाचार

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1005451
Total Visitors
error: Content is protected !!