बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को लेकर प्रतिष्ठा की लड़ाई शुरू हो गई है। अध्यक्ष पद के लिए अमर सिंह यादव, मुस्तफा अहमद, वेद प्रकाश गुप्ता और सतनाम सिंह मट्टू ने अपना नामांकन दाखिल किया है। चुनाव प्रक्रिया के तहत 21 दिसंबर को सुबह मतदान होगा, और शाम 5 बजे
.
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अमरपाल पटेल, जाहिद अली, राजेश कुमार शर्मा समेत पांच उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। महासचिव पद के लिए छह उम्मीदवार और कोषाध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी ने नामांकन कराया है। 12 दिसंबर को आपत्तियां दर्ज की जाएंगी और उनका निस्तारण किया जाएगा। 13 दिसंबर को नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होगी। इसके बाद अंतिम सूची बार सभागार के गेट पर प्रकाशित की जाएगी।
कार्यकारिणी और संयुक्त सचिव पद के लिए भी कई उम्मीदवार संयुक्त सचिव प्रशासन, पुस्तकालय और प्रचार पद के लिए क्रमश: रोहित कुमार, अरविंद कुमार सैनी और नील कमल राजपूत ने पर्चा भरा है। कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें अवधेश कुमार अग्रवाल, कुंदन लाल गुलाटी और अन्य नाम शामिल हैं।
चुनाव को लेकर कचहरी में चर्चा तेज चुनाव को लेकर कचहरी में पूरे दिन चर्चाएं और अटकलें लगती रहीं। अपनी पसंद के प्रत्याशियों को लेकर अधिवक्ता उत्साह दिखा रहे हैं। बार एसोसिएशन का यह चुनाव न केवल संगठन की गरिमा बल्कि उम्मीदवारों के मान-सम्मान से भी जुड़ा हुआ है।