पीलीभीत के शराब के नशे में धुत एक युवक ने बीच बाजार जमकर तांडव मचाया। बाजार में युवक ने एक फल विक्रेता के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया। घटना का वीडियो सामने आया है। वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.
विरोध करने पर मारपीट
दरअसल अमित नाम का एक युवक शराब के नशे में धुत होकर मंगलवार देर शाम कस्बे में ही घूम रहा था। इस दौरान जहानाबाद बस तिराहे पर शराब के नशे में धुत अमित नाम के आरोपी ने फल विक्रेता गुड्डू उर्फ भीमसेन के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। जब गुड्डू ने पूरे मामले का विरोध किया तो अमित मारपीट पर आमादा हो गया। इस दौरान दोनों के युवकों के बीच बाजार में ही मारपीट हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्र गई। इस दौरान भीड़ में खड़े किसी युवक ने मारपीट का वीडियो बना लिया।
बीच बाजार मारपीट का मामला संज्ञान में आने के बाद जहानाबाद पुलिस भी हरकत में आ गई। वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। जहानाबाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।