Maharashtra-Jharkhand Chunav Result 2024 LIVE Updates: महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव नतीजे अब पूरी तरह साफ हो चुके हैं. महाराष्ट्र में जहां महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की है, वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन ने अपना दम दिखा दिया है. महाराष्ट्र में जहां महायुति में कौन बनेगा मुख्यमंत्री पर माथापच्ची का आलम है, वहीं झारखंड रिजल्ट के बाद हेमंत सोरेन के दोबारा मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर असल लड़ाई देवेंद्र फडणवलीस और एकनाथ शिंदे के बीच है. प्रचंड जीत के बाद फडणवीस कैंप एक्टिव है. बीजेपी नेता जहां देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनाने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी इस पद को लेकर अड़े हुए दिख रहे हैं.
महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 सीटों समेत उपचुनाव की 48 सीटों पर वोटों की गिनती पूरी हो गई. चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा की सभी 81 सीटों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए हैं. हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले चार पार्टियों के गठबंधन ने कुल 56 सीटों पर जीत दर्ज की है. विधानसभा चुनाव का सटीक रिजल्ट जानना चाहते हैं तो आप न्यूज18 हिंदी के साथ बने रहें.
Maharashtra-Jharkhand Chunav Results 2024 Live Updates: