{“_id”:”672a70d27e43f49644035e14″,”slug”:”30-shops-sealed-on-house-tax-dues-lucknow-news-c-13-1-lko1029-940505-2024-11-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: गृहकर बकाये पर 30 दुकानें सील”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
लखनऊ। गृहकर बकाये पर मंगलवार को नगर निगम ने 30 दुकानों को सील कर दिया। उत्तरधौना में हॉस्टल सील किया गया। नगर निगम ने करीब 15 लाख रुपये का गृहकर भी वसूला।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि जोन एक में नीलकंठ सर्जिकल इंपोरियम पर 1.18 लाख रुपये बकाया था। कार्रवाई होने लगी तो मौके पर 30 हजार रुपये जमा किए गए। लालबाग में मकबरा रोड पर भवन स्वामी संजीव ने 65 हजार रुपये का गृहकर जमा किया। बीएन रोड पर शिव शंकर पांडेय ने 2.30 लाख रुपये टैक्स जमा किया।
इनको किया गया सील
बीएन रोड पर श्रीमीडिया वेंचर, जय हिंद कॉम्प्लेक्स में दुकान संख्या बी 11, एसएफ 8, यहियागंज में जितेंद्र की दुकान 144,145 व 146। चिनहट, विवेकानंदपुरी वार्ड, इस्माइलगंज द्वितीय, खरिका वार्ड और विद्यावती द्वितीय व तृतीय वार्ड में भी कई दुकानें सील की गईं।