[ad_1]
{“_id”:”67293a64c44f8eb0180d4c54″,”slug”:”chhath-festival-with-nahay-khay-from-today-maharajganj-news-c-206-1-sgkp1021-134953-2024-11-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Maharajganj News: नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व आज से”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महराजगंज। नहाय खाय के साथ मंगलवार से छठ का शुभारंभ होगा। बाजार में पूजन सामग्री से दुकानों पर खरीदारी शुरू हो चुकी हैं। विविध प्रकार के फलों से बाजार सज गया है। छठ घाटों सफाई कराई जा चुकी है। बेदी की रंगाई-पुताई कराई जा रही है। छठ घाटों पर रंगोली भी बनाई गई है।
शहर में निचलौल रोड पर बर्तन कारोबारी मनीष कुमार कश्यप की दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी थी। उन्होंने बताया कि पीतल के बर्तन में घंटी, कलश, दीया, सूपा, डालिया, अगरबत्ती स्टेंड, लौटा, तांबा लोटा, पांच आरती, पीतल प्लेट आदि उपलब्ध है। 85 रुपया से लेकर 400 तक सूपा उपलब्ध है। पीतल का लोटा 125 रुपया, घंटी 65 रुपये में एक बिक रहा है। पीतल का दीया 15 से लेकर 500 रुपये तक उपलब्ध है।
वहीं दूसरी ओर से शहर में बलिया नाले पर छठ घाट पर युवतियां रंगोली बना रही थी। मऊपाकड़, चिऊरहा, जिला उद्योग चौराहा, पिपरदेउरा छठ घाट के अलावा अमरुतियां में छठ घाट पर सफाई हो चुकी है। प्रकाश व्यवस्था के साथ ही अन्य सुविधाओं को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है। सामान्य तौर पर व्रत रहने वाले व्रतियों के लिए पूजन सामग्री 400 से लेकर 500 रुपये में मिल रही है। नगर के सक्सेना चौक, हनुमानगढ़ी, कोतवाली के पास, मऊपाकड़ तिराहा, महुअवां आदि में भी दुकानें सजी हैं। सक्सेना चौक पर सामग्रियों की दुकान सजाने वाले शंभू ने बताया कि इस बार सामग्री महंगी मिली है, ऐसे में सामान्य रूप से पूजा करने वाले सामग्री को 400 से 500 में बेची जा रही है।
महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर करेंगी उपासना: आचार्य लोकनाथ तिवारी ने बताया कि बेटे की मंगलकामना और परम सौभाग्य के लिए चार दिनी सूर्यषष्ठी, छठ व्रत की शुरुआत पांच नवंबर से होगी। पहला दिन नहाय-खाय के नाम रहेगा। बुधवार को खरना की थाली में सिंदूर और घी मिलाकर सूर्यचक्र बनाकर मिट्टी के दीये पर प्रसाद रखा जाएगा। कलश पर धूप, दीप और मीठी चीज रखकर सिंदूर लगाया जाएगा। महिलाएं 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर सूर्य देव व छठ माता की उपासना करेंगी। महिलाएं संतान की सुख-समृद्धि व लंबी आयु की कामना के लिए छठ माता का व्रत रख सूर्य देव की उपासना करेंगी।
[ad_2]
Source link