{“_id”:”6729191b9c63460a870634a4″,”slug”:”haji-iqbals-wife-alleges-that-police-wants-to-implicate-him-in-another-case-saharanpur-news-c-30-1-sha1002-135259-2024-11-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Saharanpur News: हाजी इकबाल की पत्नी का आरोप, एक और केस में फंसाना चाहती है पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर
Updated Tue, 05 Nov 2024 12:27 AM IST
सहारनपुर। पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की पत्नी फरीदा बेगम ने एक बार फिर से पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि उसके पति को फंसाने के लिए दूसरे गैंग के साथ नाम जोड़ा जा रहा है। मामले की जांच के लिए डीजीपी समेत कई अन्य अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है।
मिर्जापुर पोल गांव निवासी फरीदा बेगम ने भेजे गए शिकायती पत्र में बताया कि 28 अक्तूबर को वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ मारपीट का मामला हुआ था। इसमें क्षेत्र के एक व्यक्ति और उसके नजदीकियों का हाथ होना बताया गया था। आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोगों के दबाव में मारपीट करने वाले लोगों के साथ उसके पति हाजी इकबाल का नाम भी जोड़ा जा रहा है। जो गलत है। साजिश के तहत इस केस में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।
फरीदा बेगम ने भी यह भी आरोप लगाया कि पुलिस किसी के दबाव में यह काम कर रही हैं। पुलिस की मिलीभगत दूसरे लोग उनकी संपत्तियों पर कब्जा कर बेच रहे हैं। पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन सुनवाई की बजाय उसके परिवार के सदस्यों को ही झूठे केसों में फंसाया जा रहा है। फरीदा बेगम ने मंडलायुक्त, डीएम और एसएसपी को भी शिकायत की है।