शनिवार की रात थाना निगोही क्षेत्र के उनकला गांव में नकाबपोश बदमाशों ने लल्ला अली के घर पर धावा बोल दिया। बदमाश घर से सवा लाख रुपये कैश और लाखों के जेवर लूटकर फरार हो गए। लूटे गए जेवर बेटी की शादी के लिए बनवाए गए थे, जिसकी शादी जनवरी महीने में होने वा
.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। मामले की जांच के लिए एसओजी समेत तीन टीमों को तैनात किया गया है। हालांकि घटना को 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
पुलिस अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाल रही इस वारदात के बाद पुलिस ने हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को सीओ सदर ने पुलिस बल के साथ पीड़ित परिवार से पूछताछ की और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बावजूद, अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस के मुखबिर तंत्र की असफलता भी इस घटना में साफ झलक रही है, क्योंकि इतनी बड़ी वारदात के बाद भी बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ लल्ला अली ने बेटी की शादी के लिए पेड़ बेचकर सवा लाख रुपये इकट्ठे किए थे। बेटी के लिए खास तौर पर जेवर भी बनवाए थे, लेकिन इस लूट के बाद परिवार सदमे में है। घटना के बाद से उनके घर में खाना तक नहीं बना और परिवार पूरी रात सो नहीं पाया। थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया है कि टीम लगातार जुटी हुई है और जल्द ही घटना का सफल अनावरण किया जाएगा।