Naradsamvad

शाहजहांपुर में नकाबपोश बदमाशों का आतंक: बेटी की शादी के लिए जुटाए सवा लाख रुपए और जेवर लूटकर फरार – Shahjahanpur News



शनिवार की रात थाना निगोही क्षेत्र के उनकला गांव में नकाबपोश बदमाशों ने लल्ला अली के घर पर धावा बोल दिया। बदमाश घर से सवा लाख रुपये कैश और लाखों के जेवर लूटकर फरार हो गए। लूटे गए जेवर बेटी की शादी के लिए बनवाए गए थे, जिसकी शादी जनवरी महीने में होने वा

.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। मामले की जांच के लिए एसओजी समेत तीन टीमों को तैनात किया गया है। हालांकि घटना को 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

पुलिस अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाल रही इस वारदात के बाद पुलिस ने हाल ही में जेल से रिहा हुए अपराधियों के रिकॉर्ड खंगालने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को सीओ सदर ने पुलिस बल के साथ पीड़ित परिवार से पूछताछ की और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बावजूद, अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस के मुखबिर तंत्र की असफलता भी इस घटना में साफ झलक रही है, क्योंकि इतनी बड़ी वारदात के बाद भी बदमाशों का कोई पता नहीं चल पाया है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ लल्ला अली ने बेटी की शादी के लिए पेड़ बेचकर सवा लाख रुपये इकट्ठे किए थे। बेटी के लिए खास तौर पर जेवर भी बनवाए थे, लेकिन इस लूट के बाद परिवार सदमे में है। घटना के बाद से उनके घर में खाना तक नहीं बना और परिवार पूरी रात सो नहीं पाया। थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया है कि टीम लगातार जुटी हुई है और जल्द ही घटना का सफल अनावरण किया जाएगा।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

876704
Total Visitors
error: Content is protected !!