{“_id”:”67294c40cea288eca9089eb4″,”slug”:”case-filed-against-three-in-murderous-attack-on-former-head-aligarh-news-c-116-1-sali1010-102032-2024-11-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Aligarh News: पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमले में तीन के खिलाफ मुकदमा, गिरफ्तारी के लिए टीम गठित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Updated Tue, 05 Nov 2024 04:05 AM IST
पूर्व प्रधान पदम सिंह सुबह घर से मथुरा रोड पर टहलने जा रहे थे। करबन नदी के समीप तीन बाइक सवारों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। गोली पीठ से होते हुए पेट से पार हो गई।
पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रविवार को कस्बे के मथुरा रोड पर टहलने के दौरान तीन बाइक सवार बदमाश पूर्व प्रधान को पीछे से गोली मारकर भाग गए थे। घटना के संबंध में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ग्राम सदा का बास थाना रजावली जनपद फिरोजाबाद निवासी पूर्व प्रधान पदम सिंह पुत्र नरपत सिंह हाल निवासी मथुरा रोड इगलास रविवार सुबह घर से मथुरा रोड पर टहलने जा रहे थे। करबन नदी के समीप तीन बाइक सवारों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। गोली पीठ से होते हुए पेट से पार हो गई।
घटना के संबंध में पीड़ित के बेटे प्रवीन ने अपने गांव निवासी हरीशंकर व राजवीर सिंह पुत्रगण महाराज सिंह व हरिशंकर के ससुर भंवर लाल निवासी गांव कातिकी थाना रजावली, फिरोजाबाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसका कहना है कि इन लोगों से उनका 35 वर्षों से गांव सदा का बास स्थित सवा दो बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सीओ राजीव द्विवेदी का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी टीम गठित कर दी गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।