Naradsamvad

छठ महापर्व पर चाक-चौबंद रहे सुरक्षा व्यवस्था : एडीजी


संवाद न्यूज एजेंसी, सहारनपुर

Updated Tue, 05 Nov 2024 12:31 AM IST



सहारनपुर। मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी छठ महापर्व पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे।

एडीजी डीके ठाकुर सोमवार को सहारनपुर पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि आगामी महापर्व को देखते हुए पुलिस हर तरह के हालात से निपटने के लिए तैयार रहे। घाटों पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं, ऐसे में पर्याप्त पुलिसबल तैनात किया जाए। साथ ही घाटों पर गोताखोरों की भी व्यवस्था की जाए। लोग छठ पर्व के मद्देनजर घाटों पर पटाखे चलाते हैं, इसलिए घाटों पर अग्निशमन की व्यवस्था की जाए। असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखें। खुफिया विभाग भी सक्रिय रहे। साथ ही सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म की मॉनिटरिंग की जाए, जिससे किसी तरह की भ्रामक सूचनाएं प्रसारित न हों। गंगा स्नान को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीआईजी अजय कुमार साहनी, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात सागर जैन, एसपी यातायात सिद्धार्थ वर्मा समेत सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे। वहीं देर शाम उन्होंने पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

877353
Total Visitors
error: Content is protected !!