Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
महादेवा महोत्सव के छठे दिवस पर महोत्सव में दिखाए गए विभिन्न कार्यक्रम भोजपुरी नाइट में रितेश व निशा के गीतों पर जमकर थिरके दर्शक खरीद में किसान का पता चढ़ाया मिर्जापुर का,लेकिन पंजीकरण हुआ तिलहर तहसील से, जलालाबाद मंडी में संचालित क्रय केंद्र UPSS B PACS LTD आंधीदेई शाखा जलालाबाद मंडी का फर्जीवाड़ा महादेवा महोत्सव: वॉलीबॉल फाइनल मुकाबले में सुल्तानपुर ने अयोध्या को तीन दो से हराकर बनी विजेता,रात भर महोत्सव के पंडाल में बॉलीवुड के विभिन्न नृत्य और गानों पर झूमते नजर आए श्रोता पुवायां तहसील से हुए फर्जी सत्यापन के सहारे बंडा मंडी में हुई कागजों में धान खरीद UPSS B PACS LTD लालपुर शाखा बंडा मंडी पर अब तक हुई 12400 कुंतल खरीद जिसमे हजारों कुंतल के फर्जी कागज लगाए गए महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल महादेवा महोत्सव के तृतीय दिवस पर विभिन्न कलाकारों ने सांस्कृतिक मंच से प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

Barabanki News: 11.22 करोड़ से सुधरेगी जलापूर्ति व्यवस्था


हैदरगढ़ (बाराबंकी)। ब्लॉक क्षेत्र त्रिवेदीगंज की बहुता और सोनिकपुर ग्राम पंचायत में पुनर्गठन पेयजल योजना के तहत करीब 11.22 करोड़ की लागत से पेयजल आपूर्ति के इंतजाम किए जाएंगे। इस योजना के तहत गांव में पाइप लाइन बिछाने के साथ ही पानी की टंकी, पंप हाउस व सोलर पैनल लगाने के साथ भूजल स्तर बनाए रखने के लिए वॉटर रिचार्ज यूनिट का निर्माण होगा।

ब्लॉक त्रिवेदीगंज की बहुता ग्राम पंचायत में पानी की सप्लाई के लिए करीब 30 साल पहले टंकी का निर्माण कराकर पाइप लाइन बिछाई गई थी। कई साल से यहां जलापूर्ति की समस्या बनी हुई थी। पुनर्गठन पेयजल योजना के तहत पांच करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से नई टंकी का निर्माण कर पूरी पंचायत में पाइप लाइन बिछा कर घरों में कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके अलावा नलकूप, पंप हाउस, बाउंड्रीवॉल, वाटर रिचार्ज यूनिट व 20 किलोवॉट विद्युत उत्पादन के लिए सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे।

वहीं सोनिकपुर पंचायत में दो दशक पहले बनी टंकी से वर्षों से पेयजल आपूर्ति ठप थी। यहां पांच करोड़ 27 लाख रुपये से टंकी, पाइप लाइन, नलकूप समेत अन्य निर्माण कराए जाएंगे। कार्य पूरा होने के बाद करीब 15 हजार आबादी को स्वच्छ पेयजल मिल सकेगा।

जल निगम ग्रामीण के सहायक अभियंता आर्यन सिंह ने बताया कि दो दशक पहले की बंद हो चुकी पेयजल योजना वाली पंचायतों में पुनर्गठन योजना के तहत निर्माण कराया जा रहा है। दोनों पंचायतों में मार्च 2025 तक सभी निर्माण पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है।

नहीं मिल रहा पानी

ब्लॉक त्रिवेदीगंज के मोहम्मदपुर में डेढ़ दशक पहले निर्मल भारत योजना से टंकी का निर्माण हुआ था। ग्रामीणों को सप्लाई का पानी नहीं मिला। दो साल पहले पुनर्गठन योजना के तहत यहां दोबारा निर्माण कार्य कराए गए थे। इसके बाद भी अक्सर महीनों तक सप्लाई ठप रहती है। अधिकारियों ने बताया कि बिजली का वोल्टेज घटने-बढ़ने से पंप फुंक गया है।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

World Class Badminton Championship in Lucknow,256 players from 20 countries including PV Sindhu, Lakshya Sen, Priyanshu Rajawat will participate in the tournament, free entry for spectators. | लखनऊ में वर्ल्ड क्लास बैडमिंटन चैंपियनशिप: पीवी सिंधु,लक्ष्य सेन,प्रियांशु राजावत सहित 20 देशों के 256 खिलाड़ी टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा,दर्शकों के लिए फ्री एंट्री – Lucknow News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

848236
Total Visitors
error: Content is protected !!