Naradsamvad

Barabanki News: 11.22 करोड़ से सुधरेगी जलापूर्ति व्यवस्था


हैदरगढ़ (बाराबंकी)। ब्लॉक क्षेत्र त्रिवेदीगंज की बहुता और सोनिकपुर ग्राम पंचायत में पुनर्गठन पेयजल योजना के तहत करीब 11.22 करोड़ की लागत से पेयजल आपूर्ति के इंतजाम किए जाएंगे। इस योजना के तहत गांव में पाइप लाइन बिछाने के साथ ही पानी की टंकी, पंप हाउस व सोलर पैनल लगाने के साथ भूजल स्तर बनाए रखने के लिए वॉटर रिचार्ज यूनिट का निर्माण होगा।

ब्लॉक त्रिवेदीगंज की बहुता ग्राम पंचायत में पानी की सप्लाई के लिए करीब 30 साल पहले टंकी का निर्माण कराकर पाइप लाइन बिछाई गई थी। कई साल से यहां जलापूर्ति की समस्या बनी हुई थी। पुनर्गठन पेयजल योजना के तहत पांच करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से नई टंकी का निर्माण कर पूरी पंचायत में पाइप लाइन बिछा कर घरों में कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके अलावा नलकूप, पंप हाउस, बाउंड्रीवॉल, वाटर रिचार्ज यूनिट व 20 किलोवॉट विद्युत उत्पादन के लिए सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे।

वहीं सोनिकपुर पंचायत में दो दशक पहले बनी टंकी से वर्षों से पेयजल आपूर्ति ठप थी। यहां पांच करोड़ 27 लाख रुपये से टंकी, पाइप लाइन, नलकूप समेत अन्य निर्माण कराए जाएंगे। कार्य पूरा होने के बाद करीब 15 हजार आबादी को स्वच्छ पेयजल मिल सकेगा।

जल निगम ग्रामीण के सहायक अभियंता आर्यन सिंह ने बताया कि दो दशक पहले की बंद हो चुकी पेयजल योजना वाली पंचायतों में पुनर्गठन योजना के तहत निर्माण कराया जा रहा है। दोनों पंचायतों में मार्च 2025 तक सभी निर्माण पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है।

नहीं मिल रहा पानी

ब्लॉक त्रिवेदीगंज के मोहम्मदपुर में डेढ़ दशक पहले निर्मल भारत योजना से टंकी का निर्माण हुआ था। ग्रामीणों को सप्लाई का पानी नहीं मिला। दो साल पहले पुनर्गठन योजना के तहत यहां दोबारा निर्माण कार्य कराए गए थे। इसके बाद भी अक्सर महीनों तक सप्लाई ठप रहती है। अधिकारियों ने बताया कि बिजली का वोल्टेज घटने-बढ़ने से पंप फुंक गया है।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

877270
Total Visitors
error: Content is protected !!