Naradsamvad

बरेली में 17 लाख की डकैती: बदमाशों ने परिवार को चारपाई से बांधा, दो घंटे तक की लूटपाट, पुलिस ने माना चोरी


Bareilly News: बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में डकैती का वारदात सामने आई है। उदयपुर जसरथपुर गांव में दीवार फांदकर घर में घुसे हथियारबंद 12 बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर डाला। वहीं पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। 


पीड़ित परिवार
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर जसरथपुर में शनिवार रात डकैती की वारदात हुई। दीवार फांदकर घर में घुसे 12 हथियारबंद बदमाशों ने परिवार के पांच लोगों को एक चारपाई से बांधकर 17 लाख के गहने लूट लिए। करीब दो घंटे तक घर में लूटपाट मचाने वाले बदमाश 20 तोला सोना, आधा किलो चांदी और कुछ नकदी ले गए। पुलिस ने मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, पीड़ित का कहना है कि पुलिस ने जबरन उससे चोरी की तहरीर लिखवाई थी।

गांव उदयपुर जसरथपुर निवासी कैसर खां का दो बेटे रिफाकत और शहादत सऊदी में रहकर काम करते हैं। रिफाकत अपनी साली की शादी में घर आया हुआ है। तीसरा बेटा मुंबई और चौथा बेटा जयपुर में रहता है। कैसर के मुताबिक शनिवार रात पूरा परिवार सोया हुआ था। इसी दौरान 12 बदमाश दीवार फांदकर घर में घुस आए। बदमाशों ने उसे, उसकी पत्नी खुशनुमा, रिफाकत व उसकी पत्नी शमा परवीन, शहादत की पत्नी शाहीन को एक चारपाई से बांध दिया। 



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

876865
Total Visitors
error: Content is protected !!