Naradsamvad

Amethi News: साहब…पांच साल से लगा रहा चक्कर, नहीं हुई इंटरलॉकिंग


अमेठी सिटी। जिले में शनिवार को अवकाश होने के कारण सोमवार को फरियादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराए जाने को लेकर सभी तहसील परिसरों में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। अमेठी तहसील परिसर में डीएम निशा अनंत व एसपी अनूप सिंह, गौरीगंज में एडीएम अर्पित गुप्ता, मुसाफिरखाना में सीडीओ सूरज पटेल, एएसपी हरेंद्र कुमार व तिलोई में एसडीएम अमित सिंह ने शिकायतों की सुनवाई की।

अमेठी तहसील सभागार में जनसुनवाई कर रहीं डीएम के सामने पहुंचे शिवपुर मजरे करनाईपुर निवासी रोहित ने कहा कि साहब…मनरेगा के तहत वर्ष 2018-19 में मार्ग का निर्माण हुआ था, जिस पर इंटरलॉकिंग निर्माण के लिए लगातार ग्राम पंचायत अधिकारी, खंड विकास अधिकारी समेत कई बार समाधान दिवस में पत्र दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि पिछले समाधान दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिया था। डीएम ने संबंधित को मामले की जांच कर निस्तारण कराने का निर्देश दिया।

गुलालगढ़ मजरे डेहरा गांव निवासी अशोक सिंह ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि साहब…वह सेना में वर्ष 2022 से जम्मू कश्मीर में तैनात हैं। विद्युत विभाग की ओर से वर्ष 2023 में उन पर विद्युत चोरी का आरोप लगाकर कार्रवाई की गई। जबकि वह ड्यूटी पर थे और घर का विद्युत कनेक्शन छोटे भाई सत्येंद्र सिंह के नाम पर है। जानकारी होने के बाद विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने बिल भुगतान की रसीद देते हुए न्याय की मांग की है। डीएम ने एक्सईएन को शिकायत के निस्तारण का निर्देश दिया।

गंगागंज मोहल्ला निवासी मोहम्मद अली ने शिकायती पत्र देकर बताया कि साहब… कब्रिस्तान व सुरक्षित भूमि पर भूमाफिया कब्जा कर रहे हैं। लगातार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़ित ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर डीएम ने एसडीएम को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

वहीं, कन्नपुर निवासी सत्यम कोरी ने डीएम के सामने बताया कि गांव में डॉ. आंबेडकर पार्क, खेल मैदान व तालाब की भूमि से अतिक्रमण, आबादी से शराब की दुकान दूर हटवाए जाने व जच्चा-बच्चा केंद्र का निर्माण कराए जाने को लेकर कई बार शिकायती पत्र दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अगर समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो पांच नवंबर से गांव स्थित आंबेडकर पार्क में आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ेगा।अधिवक्ता राजेश कुमार मिश्र ने ककवा रोड पर बने ओवरब्रिज के दोनों तरफ सर्विस रोड निर्माण कराए जाने की मांग की। बताया कि कार्यदायी संस्था की ओर से निर्माण कार्य ठप कर दिया गया है। जिस पर डीएम ने अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण कर संबंधित को निर्देशित किया।

तहसील अमेठी में 22 शिकायतें आईं, जिनमें तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। गौरीगंज में 11 शिकायतों में तीन, तिलोई में 11 व मुसाफिरखाना में 12 शिकायतें आईं। शेष शिकायतों के निस्तारण की जिम्मेदारी संबंधित विभाग को दी गई।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

877359
Total Visitors
error: Content is protected !!