इटावा में डायल 112 पर तैनात एक सिपाही ने मामूली विवाद में 10वीं के एक छात्र पर पिस्टल तान दी। गाली-गलौज भी की। घटना के समय यूपी-112 डायल के वाहन के साथ एक और पुलिस कर्मी भी मौजूद था। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। यह घटना सोमवार दोपहर करीब 3:00 ब
.
इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें सिपाही पिस्टल हाथ में लिए हुए दिख रहा है। साथ ही छात्र पर पिस्टल तान भी देता है। छात्र के साथ मारपीट की भी की गई।
अब जानिए पूरा मामला… जानकारी के अनुसार, सिपाही वरुण कुमार पीआरवी 112 डायल पर निरंजन इंटर कॉलेज के समीप सोमवार करीब तीन बजे अपने मित्र के साथ खड़ा था। कुन्दोल गांव निवासी 10 वीं का छात्र हिमांशु त्रिपाठी दोपहर करीब 3 बजे अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था, जब सिपाही की ओपन शर्ट और बेल्ट न पहनने के चलते छात्रों ने उसे एनसीसी कैडेट समझ लिया।
छात्रों को दी भद्दी-भद्दी गालियां पर्सनालिटी भी एक छात्र जैसी लग रही थी। तभी छात्र आपस में यही बात करने लगे, तभी दबंग कॉन्स्टेबल ने एनसीसी वाली बात सुन ली। इतने पर ही आग बबूला हो उठा। उसने पहले तो छात्रों को भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी।
छात्र ने माफी भी मांगी, लेकिन वह नहीं माना हिमांशु ने तुरंत सिपाही से माफी मांगी और कहा कि उन्हें गलतफहमी हो गई थी। लेकिन आगबबूला सिपाही ने यूपी-112 गाड़ी के पास जाकर अपनी पिस्टल निकाली और छात्र पर तान दी। इसका वीडियो भी सामने आया है।
दूसरे सिपाही ने भी मदद, उसने भी गालियां दी पीड़ित छात्र हिमांशु त्रिपाठी ने बताया- हम अपने दोस्त से बता कर रहे थे, हमने अपने दोस्त से कहा, ये एनसीसी वाला है। यह बता सिपाही ने सुन ली। इस पर सिपाही ने छात्रों को पहले मां बहिन की भद्दी भद्दी गालियां देने लग गया। मैंने सिपाही से माफी मांगी और कहा कि हमें गलत फहमी हो गई थी। लेकिन दबंग सिपाही वहां से दौड़ता हुआ सीधा 112 गाड़ी के पास आया। अपनी पिस्टल लेकर मेरे ऊपर पर तान दी। इसके बाद मेरे साथ मारपीट की। थप्पड़ भी मारा।
इस दौरान उस गाड़ी पर तैनात दूसरा सिपाही लोकेंद्र सिंह भी आरोपी सिपाही की मदद में मौजूद लोगों को गाली गलौच करने में लग गए। देखते ही देखते वहां बहुत भीड़ एकत्रित हो गई। मौजूद भीड़ ने पूरी घटना मोबाइल में कैद कर ली।
इंस्पेक्टर ने तैनात कांस्टेबलों की गलती मानी पीड़ित के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे संबधित थाना पुलिस को सूचना दी। त्वरित ही थानेदार राजेन्द्र विक्रम सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मौके से भीड़ को हटाया और छात्र सहित 112 नम्बर पुलिस को थाना लाए। पूछताछ करने के बाद इंस्पेक्टर ने 112 नम्बर पर तैनात कांस्टेबलों की गलती मानते हुए पीड़ित छात्र से प्रार्थना पत्र लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रेमकुमार थापा ने बताया- आरोपी सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट उच्चधिकारियों को भेजकर आपेक्षित कार्रवाई की जा रही है।