Naradsamvad

Saharanpur News: बहनों ने किया तिलक, भाइयों ने लिया रक्षा करने का प्रण


भैयादूज पर्व पर भाई के माथे पर तिलक लगाती बहन। संवाद

सहारनपुर। जिले भर में भैयादूज का पर्व श्रद्धाभाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों को तिलक कर लंबी उम्र की कामना की। भाइयों ने बहनों को विभिन्न तरह के उपहार और शगुन के रूप नकद राशि भी दी।

रविवार को सुबह से ही सड़कों पर चहल-पहल दिखाई देने लगी थी। महानगर में कोर्ट रोड, नेहरू मार्केट, मोरगंज बाजार, रेलवे रोड, अंबाला रोड, नया बाजार, मोरगंज बाजार, शहीदगंज बाजार, रायवाला बाजार, सराफा बाजार में भीड़ देखने को मिली। पूरे दिन बाजारों में रौनक रही। बहनें भाइयों के लिए मिठाई और अन्य सामान खरीदती नजर आईं। भाइयों ने बहनाें के लिए उपहार खरीदे। भाइयों ने बहनों को नकद राशि देकर सुख-समृद्धि की कामना की और रक्षा का प्रण लिया। इसी तरह देहात क्षेत्र के देवबंद, गंगोह, नानौता, नकुड़, सरसावा, छुटमलपुर, बिहारीगढ़, बेहट, रामपुर मनिहारान, अंबेहटा, बड़गांव, चिलकाना, नागल, नानौता, गंगोह, गागलहेड़ी क्षेत्र में भी भैया दूज पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया।

– जिला कारागार में बंद भाइयों को किया तिलक

जिला कारागार में बंद भाइयों को बहनों ने तिलक कर लंबी उम्र की कामना की। सुबह से ही जिला कारागार बहनों की लंबी लाइन लग गई। बहनों को भाइयों से मिलवाने के लिए जिला कारागार प्रशासन ने खास व्यवस्था की। एक-एक कर बहनों को भाइयों से मिलवाया गया। बहनें भाइयों के लिए फल और मिठाइयां लेकर पहुंचीं। इसके साथ ही जेल प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए।

– महानगर में कई जगह लगा जाम, लोग परेशान

भैयादूज पर सड़कों पर भीड़भाड़ होने की वजह से घंटाघर, अंबाला रोड, बेहट अड्डा, नेहरू मार्केट, श्रीराम चौक, जोगियानपुल, जिला अस्पताल चौक, जिला अस्पताल पुल और कोर्ट रोड पर जाम भी लगा। ऐसे में बहनों को भाइयों के घर पहुंचने में परेशानी भी उठानी पड़ी। वहीं, यातायात पुलिसकर्मी व्यवस्था सुचारू कराने में जुट रहे। सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक यातायात व्यवस्था ज्यादा प्रभावित रही।

भैयादूज पर्व पर भाई के माथे पर तिलक लगाती बहन। संवाद



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

876915
Total Visitors
error: Content is protected !!