Naradsamvad

Maharajganj News: आम के पेड़ से लटकता मिला नेपाली युवक का शव


फोटो

-मुंबई से लौट रहा था घर, फारेंसिंक और डॉग स्क्वायड की टीम ने की जांच

संवाद न्यूज एजेंसी

फरेंदा। नगर पंचायत आनंदनगर के वार्ड नंबर 10 विन्ध्यवासिनी नगर के टोला ढोढ़ापुर के सिवान में आम के पेड़ से लटका एक नेपाली युवक का शव मिला। पुलिस, फारेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। कुछ देर के बाद मोबाइल पर आए कॉल से युवक की पहचान हुई।

पुलिस के अनुसार नेपाल के देवघाट गांव पालिका बोटे टोला सनऊ जिला निवासी बिन्द्रा बोटे (30) पुत्र रामबहादुर बोटे कुछ दिन पूर्व मुंबई कमाने गया था। तबीयत खराब होने पर घर आ रहा था। बुधवार को सुबह पांच बजे के करीब ढोढ़ापुर के सिवान में आम के पेड़ से लटका शव मिला। शव पेड़ की पतली डाली लटक रहा था। उसका पैर भी जमीन पर थे। युवक के चेहरे पर भी चोट के निशान थे। शव को देखकर प्रतीत हो रहा था कि हत्या को आत्महत्या का रूप दिया गया है। पुलिस आत्महत्या की बात कह रही है। मौके पर सीओ अनिरूद्ध कुमार, थानाध्यक्ष अंकित सिंह व फारेंसिक टीम सहित डॉग स्क्वाॅयड की टीम पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। सीओ अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि सूचना युवक के परिजनों को दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

युवक के मोबाइल पर आए कॉल से हुई पहचान

फरेंदा। नेपाल के युवक का शव मिलने से सनसनी मची हुई थी। अगल बगल गांव के लोगों की भीड़ इकठठा हो गई थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शिनाख्त में जुट हुई थी। युवक के शव के बगल में उसका जैकेट व मोबाइल पड़ा था। पुलिस मोबाइल की जांच कर रही थी कि उसी दौरान मोबाइल पर अविनाश नाम के एक व्यक्ति का फोन मुबंई से आया। पुलिस ने जब बात किया तो युवक की पहचान हुई। युवक के जैकेट के जेब में कुछ कागजात भी मिले जिससे उसके पहचान की पुष्ट हो गई। उसके बाद सूचना परिजनों को दी गई।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

877308
Total Visitors
error: Content is protected !!