Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
Panchayat Faisal Malik Struggle Story; Prahlad Cha | Prayagraj | संडे जज्बात- मोटा, काला और बदसूरत आदमी चाहिए तो बताएं: पंचायत सीरीज के उपप्रधान फैसल मलिक बोले-6 दिन सोया नहीं तब फूट-फूटकर रो सका In Lucknow, dowry-greedy husband gave triple talaq over the phone | लखनऊ में दहेज लोभी पति ने फोन पर दिया तीन-तलाक: दहेज की मांग न पूरी होने पर करता पिटाई, ससुर की बुरी नजर – Lucknow News *जहां ज्यादा बिजली चोरी, वहां आर्मर्ड केबल के साथ लगेंगे स्मार्ट मीटर- अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार* किसानों के हक की लड़ाई में उतरे विराट मिश्रा, बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष नियुक्त! मनरेगा में फर्जीवाड़े की फैक्ट्री! हैदरगढ़ ब्लॉक में खुलेआम गरीबों का हक लूटा जा रहा है?! BDO संजीव गुप्ता की चुप्पी संदेह के घेरे में, क्या भ्रष्टाचार में भी साझेदारी करते हैं BDO हैं? गौशाला भी नहीं बची मनरेगा भ्रष्टाचार से! घर्कुइया ग्राम पंचायत में मास्टर रोल बना फोटोशॉप का खेल!
[post-views]

किराये को लेकर हुए सपा नेत्री के विवाद में सुलह: पुलिस की मध्यस्थता में दोनों पक्षों ने बैठकर मामला सुलझाया – Maharajganj News



महराजगंज में शहर के फरेंदा रोड पर किराये के विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर कहासुनी और विवाद हो गया। मामले की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने बुलाया, जहां आपसी समझौते के बाद विवाद सुलझा लिया गया। सहमति बनी

.

घटना शास्त्रीनगर की है, जहां एक व्यापारी द्वारा किराये पर ली गई दुकान को लेकर मकान मालिक और किरायेदार के बीच विवाद चलता आ रहा था। रविवार सुबह करीब 10 बजे फिर से इस मसले पर विवाद गहरा गया, जब व्यापारी ने आरोप लगाया कि मकान मालिक अपने तीन पुत्रों और कुछ अन्य लोगों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली लेकर दुकान का ताला तोड़कर सामान बाहर रखवा दिया।

वहीं, मकान मालिक ने कहा कि किरायेदार पर लंबे समय से लाखों रुपए का बकाया है और कई बार चेतावनी देने के बाद भी किराये का भुगतान नहीं किया गया। मकान मालिक का दावा है कि दुकान पर जुलाई से उनका ताला लगा हुआ था और बिना तोड़फोड़ के दुकान खाली करने की बात की गई थी।

पुलिस थाने में दोनों पक्षों की लंबी बातचीत के बाद सहमति बनी कि दुकान का सारा सामान वापस दुकान में रखा जाएगा, और आगे की समस्या को आपसी बातचीत से हल किया जाएगा। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों ने सहमति से विवाद खत्म कर दिया है, और कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

इस अवसर पर दुकान मालिक और सपा नेत्री सुमन ओझा ने बताया कि किराये की रकम को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन अब यह मामला आपसी सुलह से सुलझा लिया गया है।



Source link

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

2060051
Total Visitors
error: Content is protected !!