महराजगंज में शहर के फरेंदा रोड पर किराये के विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर कहासुनी और विवाद हो गया। मामले की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को थाने बुलाया, जहां आपसी समझौते के बाद विवाद सुलझा लिया गया। सहमति बनी
.
घटना शास्त्रीनगर की है, जहां एक व्यापारी द्वारा किराये पर ली गई दुकान को लेकर मकान मालिक और किरायेदार के बीच विवाद चलता आ रहा था। रविवार सुबह करीब 10 बजे फिर से इस मसले पर विवाद गहरा गया, जब व्यापारी ने आरोप लगाया कि मकान मालिक अपने तीन पुत्रों और कुछ अन्य लोगों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली लेकर दुकान का ताला तोड़कर सामान बाहर रखवा दिया।
वहीं, मकान मालिक ने कहा कि किरायेदार पर लंबे समय से लाखों रुपए का बकाया है और कई बार चेतावनी देने के बाद भी किराये का भुगतान नहीं किया गया। मकान मालिक का दावा है कि दुकान पर जुलाई से उनका ताला लगा हुआ था और बिना तोड़फोड़ के दुकान खाली करने की बात की गई थी।
पुलिस थाने में दोनों पक्षों की लंबी बातचीत के बाद सहमति बनी कि दुकान का सारा सामान वापस दुकान में रखा जाएगा, और आगे की समस्या को आपसी बातचीत से हल किया जाएगा। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों ने सहमति से विवाद खत्म कर दिया है, और कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
इस अवसर पर दुकान मालिक और सपा नेत्री सुमन ओझा ने बताया कि किराये की रकम को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन अब यह मामला आपसी सुलह से सुलझा लिया गया है।