Naradsamvad

Barabanki News: परेशान शिक्षिका ने दर्ज कराया उत्पीड़न का केस


संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी

Updated Sun, 03 Nov 2024 02:13 AM IST



बाराबंकी। गोंडा जिले में पढ़ाने वाली एक शिक्षिका ने एक शिक्षक के खिलाफ उत्पीड़ित करने का केस दर्ज कराया है। आरोपी शिक्षक के भय के कारण शिक्षिका ने स्कूल तक जाना छोड़ दिया है। कुछ दिन पहले भी शिक्षिका ने केस दर्ज कराया था मगर कोई सुधार नहीं हुआ। शहर कोतवाली पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ अब दूसरा केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

शहर के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गोंडा जिले के करनैलगंज ब्लॉक के एक सरकारी स्कूल में तैनात है। इसी ब्लॉक में आरोपी शिक्षक विनीत वर्मा तैनात है। जो अपने धन व बल से उसे परेशान कर रहा है। बताया कि 28 अक्तूबर की शाम उसे घर पर अकेली पाकर आरोपी विनीत ने नशे की हालत में पहुंचकर शारीरिक शोषण का प्रयास भी किया। शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। शिक्षिका का अदालत में बयान दर्ज कराया जाएगा। (संवाद)



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

939840
Total Visitors
error: Content is protected !!