Naradsamvad

मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर 180 किग्रा गांजा पकड़ा: गांजा की अनुमानित कीमत 18 लख रुपए, दो आरोपी अरेस्ट – Mathura News



मथुरा में गंजे की बड़ी खेप पकड़ी गई है। कैंटर गाड़ी से गांजा बरामद किया गया। पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब 18 लाख रुपये आंकी जा रही है।

.

रविवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। माइल स्टोन संख्या 96 आगरा से नोएडा की तरफ पर एक गाड़ी कैन्टर संख्या यूपी 15 एफटी 6064 को रोका गया। चेकिंग के दौरान कैंटर गाड़ी से करीब 180 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। कैंटर गाडी से पुलिस ने दो आरोपियों मिथलेश निवासी ग्राम भरती थाना रुनी सैदपुर जिला सीतामढ़ी बिहार तथा कल्याण उर्फ कल्ला निवासी थाना अछनेरा जिला आगरा को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार यह तस्कर उड़ीसा से सस्ते दामों में गांजा लेकर आते हैं और मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद सहित अन्य जनपदों में ऊंचे दामों पर बेचते हैं।

थाना प्रभारी राजीत वर्मा के द्वारा बताया गया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जानकारी की जा रही है कि यह लोग इतनी बड़ी गांजे की खेप कहां से लेकर आ रहे थे और कहां ले जा रहे थे। इसके साथ ही उनके गैंग में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, जो इसमें शामिल हैं।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

876686
Total Visitors
error: Content is protected !!