Naradsamvad

Barabanki News: पटाखे के साथ फटा गिलास बच्चे के पेट में घुसा, मौत


मसौली (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र सफदरगंज के प्यारेपुर सरैया गांव में पटाखे दगाते समय गंभीर चोट आने से एक बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्यारेपुर सरैया निवासी राजू गौतम के दो जुड़वा पुत्र 11 वर्षीय साल के करन व अर्जुन शुक्रवार को घर के बगल में पटखा दगा रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार करन ने एक पटाखे को जलाते समय खेल खेल में पटाखे पर गिलास रख दिया। जैसे ही पटाखा फूटा गिलास फट कर अर्जुन के पेट में घुस गया। गंभीर रूप से घायल अर्जुन को परिजन बदहवास हालत में जिला अस्पताल ले गये। जहां हालात गंभीर देख केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान अर्जुन की मौत हो गयी। सफदरगंज के एसएचओ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कोई सूचना नहीं मिली है। पता किया जा रहा है।

जुड़वा पुत्रों के नाम रखे थे करन-अर्जुन

राजू गौतम ने फिल्म करन अर्जुन से प्रेरित होकर ही अपने जुड़वा पुत्रों के नाम करन-अर्जुन रखे थे। 11 वर्ष बाद अब इस घटना ने जुड़वा भाइयों को जुदा कर दिया। भाई की मौत से करन के आंसू थम नहीं रहे हैं। पूरा परिवार शोक में डूबा है।

थाना मसौली पुलिस ने बिना लाइसेंस के आतिशबाजी बेच रहे दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मसौली कस्बा में लल्ली चक्की के निकट अजय नाग बिना लाइसेंस के आतिशबाजी का सामान बेच थे। पुलिस ने जांच में कोई अनुमति पत्र नहीं पाया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए विस्फोटक सामग्री को जब्त कर ली।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

876960
Total Visitors
error: Content is protected !!