दिवाली के बाद अब छठ का महापर्व मनाया जाएगा. भारत के कुछ हिस्सों में छठ का महत्व दिवाली से भी ज्यादा होता है. बहुत से लोग जो अपने घरों से दूर रह रहे होते हैं. छठ मनाने के लिए वापस अपने घर जाते हैं. इनमें से ज्यादातर लोग ट्रेन के सहारे जाते हैं. लेकिन छठ से पहले रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
ट्रेनों में तो लोगों को जगह मिल नहीं रही. तो इसके साथ ही प्लेटफार्म पर भी यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर इतनी भीड़ होने के चलते स्टेशन पर कितने समय पहले पहुंचना सही है. चलिए आपको बताते हैं.