Naradsamvad

Maharajganj News: प्रेमजाल में फंसाकर फायदा उठाया, फिर निकाह कर फरार


निचलौल। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी एक युवक शादीशुदा महिला को पहले प्रेमजाल में फंसाया। फिर युवक महिला से निकाह कर चुपके से विदेश फरार हो गया। इसकी भनक महिला को लगी तो वह शुक्रवार को युवक के घर पहुंच गई।

युवक के घर में घुसने के लिए घंटों दरवाजे पर अड़ी रही, लेकिन युवक के परिजनों ने उसे लौटा दिया। कुछ ही देर बाद मौके पर ग्रामीणों की काफी भीड़ भी जुट गई। 112 पर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को समझा-बुझाकर थाने ले गई। उसके बाद युवक के परिजनों ने राहत की सांस ली। महिला और युवक दोनों एक ही समुदाय के है।

जानकारी के मुताबिक, निचलौल क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की मुलाकात करीब 10 माह पूर्व एक दूसरे गांव की रहने वाली शादीशुदा महिला से हुई थी। उस दौरान महिला और युवक में अचानक दोस्ती हो गई। कुछ दिन बाद दोनों के बीच दोस्ती इतना बढ़ गई कि दोनों हर रोज एक दूसरे से घंटों बातचीत भी करने लगे।

महिला का आरोप है कि उस दौरान युवक ने उन्हें शादी करने का झांसा देकर प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके बाद से युवक उनका आर्थिक और शारीरिक शोषण करने लगा। काफी प्रयास के बाद करीब 20 दिन पहले युवक ने उनके साथ निकाह किया।

आरोप है कि परिजनों की मदद से वह विदेश फरार हो गया है। उनकी करीब एक पांच वर्ष की बिटिया है। युवक ने उन्हें अपने साथ रखने का वादा कर काफी दिनों तक शोषण करता रहा। अब उन्हें युवक के घर से भी भगाया जा रहा है।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

875576
Total Visitors
error: Content is protected !!