Naradsamvad

[post-views]

लखनऊ में 10 रोबोट खरीदेगा नगर निगम: शहर की सफाई व्यवस्था होगी बेहतर, जनवरी तक 20 रोबोट खरीदने का लक्ष्य – Lucknow News

[ad_1]

शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था से परेशान नगर निगम 10 रोबोट खरीदेगा। जिससे कि छोटे इलाके और गलियों में बेहतर सफाई हो सके। इनसे नाले की सफाई भी हो सकती है। नगर निगम ने इसको लेकर तैयारियों पूरी की ली है।

.

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सभी आठ जोन में एक – एक रोबोट दिया जाएगा। दो को रिजर्व रखा जाएगा। जिसको जरूरत के हिसाब से अलग – अलग इलाकों में भेजा जाएगा। जिससे कि शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जा सके।

20 रोबोट खरीदने पर सहमति मिली थी

नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में 20 रोबोट खरीदने पर सहमति बनी थी। उसके बाद अब 10 के लिए टेंडर प्रक्रियां शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि अलग 15 दिन के अंदर गाड़ियां आ जाएंगी। अपने छोटे आकार के कारण रोबोट ऐसी जगहों पर आसानी से आ-जा सकेगा।

इनके जरिए कूड़ा उठाने के दौरान धूल भी नहीं के बराबर उड़ती है, जिससे आसपास के लोगों को परेशानी नहीं होगी।

पार्षद अक्सर शिकायत करते हैं

पार्षद शहर में सफाई को लेकर अक्सर शिकायत करते हैं। पिछले दिनों सदन में भी हंगामा हुआ था। उस दौरान आरोप लगा था कि डोर टू डोर कूड़ा उठने से लेकर शहर में सड़कों पर सफाई का काम नहीं हो पाता है। उसके बाद ही इसको बेहतर करने का मेयर ने आश्वासन दिया था।

[ad_2]

Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

207966
Total Visitors
error: Content is protected !!