Naradsamvad

Saharanpur News: जुगाड़ कर नया आविष्कार करने वालों को प्रोत्साहित करेगी सरकार


सहारनपुर। यदि आप कोई शिक्षक, छात्र, मिस्त्री, मजदूर या कोई भी हैं और आपने जुगाड़ करके कोई नया आविष्कार बनाया है, तो सरकार आपको पहचान और प्रोत्साहन देगी। ऐसा कोई भी व्यक्ति, जिसकी कोई भी उम्र हो वह forms.gle के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करा सकता है।

जिला समन्वयक अम्ब्रीष कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार का विज्ञान एवं तकनीकी विभाग इस योजना को चला रहा है। नव प्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन 11 नवंबर को मुन्नालाल डिग्री कॉलेज में होगा। इसमें नए आविष्कारों को शामिल किया जाएगा। कोई भी स्कूटर, बाइक, कार या इलेक्ट्राॅनिक्स मिस्त्री, राज मिस्त्री, शिक्षक या विद्यार्थी, किसान, मजदूर, टायर पंक्चर, पेंटर या कार पेंटर, जिसने नया आविष्कार किया हो वह ऑनलाइन आवेदन कर प्रदर्शनी में अपना मॉडल प्रस्तुत कर सकता है। प्रदर्शनी में मॉडल के आधार पर पहला स्थान पाने वाले को आठ हजार रुपये, दूसरे स्थान के लिए पांच हजार रुपये और तीसरे स्थान के लिए तीन हजार रुपये इनाम दिया जाएगा। दो-दो हजार रुपये के पांच सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही चयनित मॉडल का पेटेंट भी कराकर विभाग देगा। इससे संबंधित मिस्त्री को पहचान मिलेगी। उन्होंने बताया कि योजना बीते वर्ष से चल रही है। बीते वर्ष 72 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन किसी का मॉडल चयनित नहीं हो सका था।



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

940666
Total Visitors
error: Content is protected !!