{“_id”:”67270a53d93e54aee40876a3″,”slug”:”fire-in-mch-basement-of-queen-merry-in-kgmu-2024-11-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”KGMU: क्वीन मेरी के एमसीएच बेसमेंट में आग लगने से मचा हड़कंप, जल्द ही काबू पा लिया गया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रविवार सुबह क्वीन मेरी के एमसीएच बेसमेंट में आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि, आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया और फायर ब्रिगेड की जरूरत नहीं पड़ी।
केजीएमयू लखनऊ
– फोटो : amar ujala
विस्तार
केजीएमयू के क्वीन मैरी के एमसीएच बेसमेंट में रविवार सुबह करीब चार बजे आग लगने से हड़कंप मच गया। हालांकि, कुछ ही देर में पीआरओ ने तत्परता से गार्ड्स एवं फायर सेफ्टी कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पा लिया।
मामले में फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया गया था। हालांकि, फायर ब्रिगेड की आवश्यकता नहीं पड़ी।
आग लगने के कारणो की जांच की जा रही है।