Naradsamvad

Barabanki News: गो-शेड में जाला व गंदगी देख भड़के प्रमुख सचिव


संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी

Updated Sun, 03 Nov 2024 03:39 AM IST



जहांगीराबाद(बाराबंकी)। जहांगीराबाद रोड स्थित चक गंजरिया फार्म का शनिवार को प्रमुख सचिव पशुपालन ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गो-शेड में जाला और दीवारों पर गोबर के साथ चारों तरफ फैली गंदगी देख भड़के प्रमुख सचिव ने मौजूद मातहतों को जमकर फटकार लगाई। सुधार लाने के लिए फार्म अधीक्षक व डेरी इंचार्ज को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेताया कि अब नहीं चलेगी मनमानी, सीधे होगा निलंबन।

प्रमुख सचिव पशुपालन के. रविन्द्र नायक शनिवार को चक गंजरिया फार्म का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान व्याप्त गंदगी व साफ सफाई के उचित इंतजाम न होने पर नाराजगी जताते हुए मौके पर मौजूद फार्म के अधीक्षक एके चौरसिया व डेरी इंचार्ज जसवंत सिंह यादव को जमकर फटकार लगाई। पूछा दीपावली में अपने घर की सफाई की थी या नही। इस पर दोनों मातहत बगले झांकते नजर आए। प्रमुख सचिव ने दोनों को 15 दिन का समय देते हुए कहा कि अगर इस दौरान फार्म की स्थिति सही नही हुई तो निलंबन तय समझो अब मनमानी नही चलेगी।

उन्होंने कुपोषित गाय व बछड़ों को देखकर फार्म के डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव को भी सही ढंग से इलाज व खानपान पर नजर रखने का आदेश दिया। उसके बाद हैचरी में जाकर मशीनों का निरीक्षण किया। भ्रूण प्रत्यारोपण लैब में जाकर डॉ. संतोष यादव से पूरी जानकारी ली। इस मौके पर निदेशक पशुपालन डॉ. पीएन सिंह, सीवीओ डॉ. अतुल कुमार, डॉ. नीरज कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।



Source link

अन्य खबरे

महादेवा महोत्सव:सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने महोत्सव में कविता सुनाकर दिखाया दमखम ,वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी नें जरवल टीम को चटाई धूल,बॉलीवुड सिंगर अभिषेक राजपूत ने फिल्मी गानों से मचाया धमाल

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

875497
Total Visitors
error: Content is protected !!