हरदोई में दबंगों ने जमीनी विवाद के चलते एक दलित परिवार की पिटाई की, जिसके बाद उसके घर के बाहर आग लगा दी। घटना के वीडियो भी सामने आए हैं। पीड़ित ने मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। बघौली थाना क्ष
.
पीड़िता का आरोप है कि दबंग उनकी जमीन को खाली करने के लिए दबाव बना रहे हैं, जबकि यह जमीन हरिजन आबादी की है। पिछले 10 वर्षों से वह उनके परिवार यहां पर रह रहा है। माया कुमारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के ही कमलेश सिंह, जीतू सिंह, रामकुमार सिंह, अमन सिंह, पंकज सिंह, शाहनवाज सिंह, कमल सिंह, महेंद्र सिंह और प्रदीप सिंह उनके घर के बाहर आकर जब गाली गलौज कर रहे थे तो इसका विरोध करने पर इन लोगों ने उनके छोटे-छोटे बच्चों को और उनको बुरी तरह पीटा।
इससे सभी के शरीर में छोटे आई हैं। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी रामकुमार ने उनके मकान के चारों ओर बनी लकड़ी की तकिया में आग लगा दी। सबको जमीन कब्जा करने की नीयत से वहां से भगा दिया। पीड़िता ने बताया कि वह अपने परिवार सहित दूसरे मकान में चली गई। यहां पर आरोपी फिर आए और मारपीट करने के बाद धमकी देते हुए चले गए घटना का वीडियो सामने आया है।पुलिस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।