Naradsamvad

UP Police भर्ती परीक्षा का कब तक आएगा Result? UPPRPB की चिट्ठी से मिले ये संकेत


UP Police Results 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द आ सकते हैं. इसके संकेत UPPRPB की चिट्ठी से मिले हैं. पुलिस बोर्ड के अनुसार 9 नवंबर तक आंसर की देखी जा सकती है. ऐसे में यह संकेत मिले हैं कि नवंबर 2024 के दूसरे हफ्ते की शुरुआत में रिजल्ट कभी भी जारी हो सकते हैं.

UPPRPB ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 अगस्त तथा 30, 31 अगस्त, 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के सभी 10 पालियों के प्रश्न पत्रों तथा उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर दिनांक 11.09.2024 से 19.09.2024 तक प्रदर्शित करते हुये अभ्यर्थियों से साक्ष्यधारित आपत्तियाँ आमंत्रित की गयी थी.

यूपी उपचुनाव: सीएम योगी और अखिलेश यादव के नारों पर मायावती की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या किया दावा

UPPRPB ने बताया कि अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण किये जाने के उपरान्त समस्त 10 पालियों के कुल 70 प्रश्नों के सम्बन्ध में आपत्तियों उचित पायी गयी है, जिसको सक्षम स्तर पर विचार करते हुये निम्नानुसार निर्णय लिया गया है

पुलिस बोर्ड ने जानकारी दी कि25 प्रश्नों / उत्तर विकल्पों के त्रुटिपूर्ण होने के कारण प्रश्नों को निरस्त किये जाने का निर्णय लिया गया है तथा निरस्त प्रश्नों के लिये आवंटित अंकों का वितरण अभ्यर्थियों को उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में रिट याचिका संख्या-2669 (एम०बी०) / 2009 पवन कुमार अग्रहरि बनाम उ०प्र० लोक सेवा आयोग में स्वीकृत व्यवस्था के अनुसार किया जायेगा.

9 नवंबर तक देख सकेंगे आंसर की
विज्ञप्ति में बताया गया है कि- 29 प्रश्नों के एक से अधिक विकल्प सही है। इस सम्बन्ध में निर्णय लिया गया है कि यदि अभ्यर्थी द्वारा सही विकल्पों में से किसी एक विकल्प को भरा गया है तो उसे सही उत्तर के लिए निर्धारित अंक प्रदान किया जायेगा.16 प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में परिवर्तन किया गया है.

UPPRPB की द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर उपलब्ध लिंक https://ctcp24.com/uppbpbcst23/index.aspx पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्म तिथि व प्रश्न पुस्तिका कमांक की सहायता से लॉगिन करना होगा, जिसमें प्रत्येक अभ्यर्थी अपनी अन्तिम उत्तर कुंजी दिनांक 09.11.2024 तक देख सकेगें.



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

937168
Total Visitors
error: Content is protected !!