Naradsamvad

Unnao: जापानी इंसेफेलाइटिस की चपेट में आया युवक, मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उन्नाव
Published by: शिखा पांडेय

Updated Mon, 28 Oct 2024 12:20 AM IST

Unnao News: जापानी इंसेफेलाइटिस का मामला सामने आया है। एक युवक में जापानी इंसेफेलाइटिस का संक्रमण पाया गया है। युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


हसनगंज क्षेत्र में डेंगू के बाद एक युवक में जापानी इंसेफेलाइटिस का संक्रमण पाया गया है। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां युवक का इलाज किया जा रहा है। जिले में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप अभी शांत नहीं हुआ कि जापानी इंसेफेलाइटिस का मामला सामने आया है।

हसनगंज के सलेमपुर गांव निवासी विकास (22) में जापानी इंसेफेलाइटिस की पुष्टि हुई है। युवक के पिता प्यारेलाल ने बताया कि बेटे को कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। इस पर उसे 13 सितंबर को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने युवक को लखनऊ स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां 21 अक्तूबर को आई जांच रिपोर्ट में युवक को जापानी इंसेफेलाइटिस की पुष्टि हुई। 



Source link

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

686937
Total Visitors
error: Content is protected !!