राघवेन्द्र मिश्रा/कृष्ण कुमार शुक्ल
बाराबंकी। देवा मेला के हॉकी मैदान में चल रही राज्य स्तरीय हॉकी खेल प्रतियोगिता में गुरुवार को 4 मैच खेले गए। पहला मैच स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ और रायबरेली के बीच खेला गया जिसमें रायबरेली की टीम 2-1 से विजयी रही। दूसरा मैच आजमगढ़ और बलरामपुर के बीच खेला गया जिसमें ट्राई ब्रेकर द्वारा आजमगढ़ की टीम 2-1 से विजयी रही, तीसरा मैच बाबू इलेवन देवा बनाम शाहजहांपुर के बीच खेला गया जिसमें बाबू इलेवन देवा ने 6-0 से फतेह हासिल की। इसके बाद चौथा मैच आरएसए क्लब शिवगढ़ और बिस्वा सीतापुर के बीच खेला गया। जिसमें आरएसए क्लब शिवगढ़ ने 1-0 से जीत हासिल की। इस अवसर पर हॉकी प्रतियोगिता के सर्वश्री आयोजक, सलाउद्दीन किदवई, मोहम्मद फारुख, राम आशीष वर्मा, मुजीब अहमद, शकील अहमद, अरमान वारसी, निसार अहमद, फव्वाद किदवाई आदि सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।