Naradsamvad

[post-views]

शुचिता एंड ग्रुप के कलाकारों ने प्रस्तुत किये मनमोहक गीत

कृष्ण कुमार शुक्ल/राघवेन्द्र मिश्रा

बाराबंकी। देवा मेला में गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुचिता एंड ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सूफी, अवधी सहित अनेक विधाओं में गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर ऑडिटोरियम में दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने अपने गीत की शुरुआत, तू मेरी जिंदगी है, गजल से की। इसके बाद बॉलीबुड सान्ग झुमका गिरा रे बरेली की बाजार में, और कजरा मोहब्बत वाला गीत प्रस्तुत करके दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इसके बाद छाप तिलक सब छीनी मोसे नैना मिलाइके, दमादम मस्त कलन्दर गीत की प्रस्तुति देकर माहौल को सूफीयाना बना दिया। इसके बाद कव्वाली, आया तेरे दर पे दीवाना, सालम -ए- इश्क और अवधी लोकगीत रेलिया बैरंग पिया को लिये जाए रे, सइंया मिले लरकाइया, तेरे नैंना बड़े दगाबाज रे आदि गीतों की प्रस्तुतियों से दर्शकों को खूब हसाया

 

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1605547
Total Visitors
error: Content is protected !!