Naradsamvad

Barabanki News: सड़क किनारे घायल मिले युवक की मौत


{“_id”:”67118210a3064312b6087394″,”slug”:”youth-found-injured-on-roadside-dies-barabanki-news-c-315-1-brp1007-126493-2024-10-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: सड़क किनारे घायल मिले युवक की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी Updated Fri, 18 Oct 2024 03:00 AM IST

विज्ञापन

Youth found injured on roadside dies Trending Videos सूरतगंज (बाराबंकी)। थाना क्षेत्र मोहम्मदपुर खाला में बृहस्पतिवार शाम एक युवक घायल अवस्था में मिला। राहगीर उसे सीएचसी लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। विज्ञापन

Trending Videos

सूरतगंज-महादेवा मार्ग स्थित अंदीपुर चौराहे से पहले घोसिनपुर गांव के पास सड़क किनारे देर शाम एक युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला। राहगीर उसे सीएचसी लेकर गए जहां डाॅ. वीपी सिंह ने मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने युवक की पहचान इस थाने के बैरानामऊ मंझारी निवासी अमर सिंह के रूप में करके घर वालों को सूचित किया।

विज्ञापन

विज्ञापन

घटनास्थल पर सही-सलामत बाइक देखकर सीएचसी पहुंचे परिजन हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद एसएचओ अनिल कुमार सिंह ने समझा-बुझाकर घर वालों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका।

बताया जा रहा है कि अमर के पिता रामकरन की मौत मंगलवार को लंबी बीमारी से हुई थी, बुधवार को अंतिम संस्कार हुआ था। अमर दसवां का सामान लेने सूरतगंज गया था। इस संबंध में एसएचओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन



Source

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

730466
Total Visitors
error: Content is protected !!