{“_id”:”671182ab59e0455b7c04a6f4″,”slug”:”wife-breaks-eye-with-knife-case-registered-barabanki-news-c-315-1-brp1006-126457-2024-10-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: पत्नी ने चाकू से फोड़ दी आंख, मुकदमा दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी Updated Fri, 18 Oct 2024 03:03 AM IST
विज्ञापन
Trending Videos बाराबंकी। शहर की लक्ष्मण पुरी कॉलोनी में कथित रूप से महिला ने पति की निर्मम पिटाई की। इसके बाद उसके सिर व चेहरे पर चाकू से वार किए। इस दौरान पति की एक आंख में चाकू घाेंप दिया। महिला व उसके भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश कर रही है। विज्ञापन
Trending Videos
शहर कोतवाली क्षेत्र की लक्ष्मणपुरी कॉलोनी के अमर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मई 2009 में उनकी शादी मसौली थाना क्षेत्र के अमलोरा गांव निवासी दीपावली से हुई थी। दोनों से 13 व तीन साल के दो पुत्र है। युवक के अनुसार उसकी पत्नी बहुत झगड़ालू है जो अक्सर उससे व बच्चों से भिड़ जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
11 अक्तूबर को दीपावली पुत्रों को पीट रही थी तो उसने विरोध किया। इस पर उसने पति अमर को डंडों से जमकर पीटा। विरोध व बचाव करने पर किचन से चाकू लाई और खोपड़ी और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार किए। उसने पति की आंख में चाकू घोंप दिया जिससे आंख चली गई।
अमर ने बताया कि इससे पहले 19 जून को पत्नी ने डंडे से सिर फोड़ दिया था तो पड़ोसियों ने उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था। शहर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि युवक का आरोप है कि महिला व उसका साथ देने वाले उसके दो भाई राकेश व रामसिंह के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की तलाश हो रही है। विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन