Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
बाबा पारस नाथ इंटरनेशनल एकेडमी के चार छात्रों ने ओलंपियाड में नाम किया रोशन An illegal colony was being developed behind the Swarved temple | स्वर्वेद मंदिर के पीछे डेवलप हो रही थी अवैध कालोनी: बुलडोजर से VDA ने गिराई 60 बिस्वा में हुई बाउंड्री – Varanasi News UAE Shahzadi Khan Case; Father Shabbir Khan | Abu Dhabi Child Murder | शहजादी की आंखों पर पट्टी बांधी, दिल पर मारी गोली: पिता बोले- न्यूड वीडियो बनाकर बेटी से जबरदस्ती जुर्म कबूलवाया, CBI जांच हो Neighbors took over the widow’s house | पड़ोसियों ने विधवा का मकान हथियाया: महोबा में जबरन डाला दूसरा ताला, 7 महीने से न्याय के लिए भटक रही बुजुर्ग – Mahoba News Varanasi Masan Holi Story; Aghori Baba | Manikarnika Ghat | काशी में जलती चिता की राख से होली: गले में नरमुंड, जिंदा सांप मुंह में दबाकर नृत्य; एक चुटकी भस्म के लिए घंटों इंतजार The body of CHC superintendent was cremated | सीएचसी अधीक्षक के शव का हुआ अंतिम संस्कार: पिता-पुत्र ने दी मुखाग्नि; बाथरूम में मिला था शव, पीएम में हार्टअटैक से मौत की पुष्टि – Sultanpur News
[post-views]

PM ने 5 राज्यों के 7 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स इनॉग्रेट किए: इनमें 3 नए एयरपोर्ट, ₹6100 करोड़ खर्च होंगे; 2.3 करोड़ पैसेंजर्स को फायदा

  • Hindi News
  • National
  • PM Narendra Modi Varanasi Airport Projects Inauguration Updates; MP UP | Chhattisgarh

नई दिल्ली/वाराणसी2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअली 5 राज्यों के एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का शिलान्यास-उद्घाटन किया। - Dainik Bhaskar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअली 5 राज्यों के एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का शिलान्यास-उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 5 राज्यों के 7 एयरपोर्ट से जुड़े 6100 करोड़ रुपए के अलग-अलग प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इसमें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मध्य प्रदेश के रीवा और छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन भी शामिल है। इन तीनों एयरपोर्ट के शुरू होने से पैसेंजर्स अराइवल की क्षमता सालाना 2.3 करोड़ बढ़ जाएगी।

PM मोदी ने वाराणसी से वर्चुअली तरीके से ये उद्घाटन किए। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मौजूद लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार के साथ-साथ नए टर्मिनल भवन की आधारशिला भी रखी गई। ये 2870 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा।

वहीं, आगरा एयरपोर्ट पर 570 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले सिविल एन्क्लेव की भी आधारशिला रखी गई। बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट पर 910 करोड़ और पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर 1550 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले सिविल एन्क्लेव का भी शिलान्यास हुआ।

5 राज्यों के 7 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट से जुड़े फैक्ट्स…

मोदी बोले- ये प्रोजेक्ट देश और यूपी के विकास को नई ऊंचाई देंगे मोदी बोले- बाबा के आशीर्वाद से अभी यहां हजारों करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। इसमें देश और यूपी के विकास को नई ऊंचाई देने वाले प्रोजेक्ट हैं। आज यूपी-बिहार-पश्चिम बंगाल-एमपी और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग एयरपोर्ट का शुभारंभ भी हुआ है। इसमें बाबतपुरा एयरपोर्ट के अलावा आगरा और सहारनपुर का सारसावां एयरपोर्ट भी शामिल है।

वाराणसी में पीएम बोले- पहले की सरकारों में सिर्फ घोटालों की चर्चा होती थी

PM मोदी ने वाराणसी में 6700 करोड़ रुपए की 23 परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें 3200 करोड़ की 16 परियोजनाएं हैं।

PM मोदी ने वाराणसी में 6700 करोड़ रुपए की 23 परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें 3200 करोड़ की 16 परियोजनाएं हैं।

मोदी ने कहा- हमने बीते दशक में एम्स, मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल छोटे शहरों तक पहुंचाए हैं। देश में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए मेडिकल की हजारों सीटें जोड़ी गई हैं। हमने तय किया है कि आने वाले 5 साल में 75 हजार और सीटें जोड़ी जाएंगी। पूरी खबर पढ़ें …

———————

PM के उद्घाटन से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

PM मोदी का तीन दिन का गुजरात दौरा, एयर फोर्स के ऑपरेशन कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 सितबंर को तीन दिन के गुजरात दौरे पर आए थे। वे शाम 6.30 बजे अहमदाबाद पहुंचे। पीएम एयरपोर्ट से ही बाय रोड वडसर के लिए रवाना हुए। इसके बाद वे गांधीनगर पहुंचे। यहां उन्होंने एयर फोर्स के ऑपरेशन कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1448630
Total Visitors
error: Content is protected !!