{“_id”:”6712e3f5df884a30010bc834″,”slug”:”group-dance-enthralled-people-in-deva-mahotsav-barabanki-news-c-315-1-brp1007-126533-2024-10-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: दवा महोत्सव में समूह नृत्य ने मोहा मन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार। -संवाद
देवा (बाराबंकी)। देवा मेला का आगाज होने के साथ ही शुक्रवार को ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला भी शुरू हो गई। उद्घाटन सत्र पर स्कूली बच्चों के साथ विभिन्न संगीत प्रभाग के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। विज्ञापन
Trending Videos
देवा मेला परिसर के ऑडिटोरियम में बहार सुगम संगीत प्रभाग के निर्देशक प्रभात नारायण दीक्षित तथा उनके छात्र एवं छात्राओं द्वारा श्री गणेश प्रस्तुति एवं स्वरचित कव्वाली ये मेरे वारिस पिया ले लिया मेरा ज़िया… से देवा मेला का शानदार आगाज हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद बहार सुगम संगीत प्रभाग के गिटार अध्यापक कार्तिकेय कैलाश दीक्षित के निर्देशन में तैयार किया गया बाराबंकी जनपद का सुपर-डुपर रॉकिंग शिवराजे म्यूजिकल बैंड द्वारा बॉलीवुड मैशअप की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और पूरा ऑडिटोरियम दर्शकों की तालियों से गुंजायमान हो गया।
बालाजी का बचपन स्कूल के बच्चों ने शानदार ग्रुप डांस प्रस्तुत किया जिसका शीर्षक दशावतार रहा। बच्चों ने दशावतारों को अपने नृत्य के माध्यम से भगवान विष्णु के मत्स्य, कुरम, वाराह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण, बुद्ध, कल्कि व नरसिम्ह के अवतारों को प्रस्तुत किया।
अध्यापिका अलीशा जैदी, सना हुसैन, शगुन रस्तोगी, झील, रिचा अग्निहोत्री, उप प्रधानाचार्य अल्पना कौर व प्रधानाचार्या सविता कौर ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। इसी क्रम में बालाजी एकेडमी के बच्चों ने आर्मी मैन के ऊपर ग्रुप डांस प्रस्तुत किया।
उसमें बच्चों ने एक सैनिक की पूरी जिंदगी को दिखाया कि एक सैनिक किस प्रकार अपने देश के लिए अपनी जान देता है। इसका निर्देशन प्रधानाचार्य अना खान, समन सिद्दीकी, अंशिका, अहमर शहबाज व नारायनी श्रीवास्तव ने किया।
स्टेपिंग स्टोन के बच्चों ने बिखेरा जादू
नृत्य और संगीत विधा से जुड़ी बाराबंकी जिले की स्टेपिंग स्टोन अकादमी के कलाकारों ने देवा मेला ऑडिटोरियम के सांस्कृतिक मंच पर विगत वर्षों की तरह इस बार भी अपने नृत्य का जादू बिखेरा। देवा मेला के सभागार में निर्देशक आकांक्षा जायसवाल और कोरियोग्राफर आयुष व मुस्कान के निर्देशन में आंचल, शिवांगी, भावना, जितेंद्र सहित टीम के बच्चों ने गणेश वंदना मोरया मोरया गणपति बप्पा मोरया…, मौला मौला मेरे मौला…, तेरी बताओ मैं ऐसा उलझा जिया…, झूमका गिरा रे बरेली के बाजार में…, आज की रात…, जय जय शिवशंकर आज मूड है भयंकर…, रंग उड़ने दो…, मैशअप बीट… आदि गानों पर शानदार नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। संस्कार ग्लोबल स्कूल अमरसंडा की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य एवं कलवेलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया।