Naradsamvad

ब्रेकिंग न्यूज़
हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद बोलना एक गुनाह? शाहजहांपुर में 9 साल के बच्चे पर चाकू से हमला! मैनेजर पर 10 हजार रुपये सुविधा शुल्क मांगने का आरोप, ग्राम संगठन अध्यक्ष ने SDM से की शिकायत बाराबंकी में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, गांव में मचा कोहराम Two major accidents involving soil laden dumpers in Gorakhpur | गोरखपुर में मिट्टी लदे डम्परों से दो बड़े हादसे: एक की मौत, ट्रांसफार्मर गिरा-हाईटेंशन लाइन टूटी – Gorakhpur News Kashmir Tourist Attack; Pahalgam Attack। Hamas connection । terror attack | PoK में हमास-लश्कर की मीटिंग, फिर पहलगाम में हमला: क्या हमले के पीछे हमास; मूसा बोला था- गोलियों की बौछार से करेंगे फैसला Consumer Forum imposed a fine of 12 lakhs in Azamgarh | आजमगढ़ में उपभोक्ता फोरम ने लगाया 12 लाख का जुर्माना: डिफेक्टेड वेंटीलेटर बेचने के मामले में सुनाया फैसला, सात बार ऑनलाइन क्लेम के बाद भी नहीं हुई सुनवाई – Azamgarh News
[post-views]

मोदी बोले- लोग पूछते हैं इतनी मेहनत क्यों करते हो: इसका एक ही जवाब है; जो सपना देखा है उसमें चैन है, न आराम

नई दिल्ली1 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार (21 अक्टूबर) को NDTV वर्ल्ड समिट कार्यक्रम में शामिल हुए। - Dainik Bhaskar

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार (21 अक्टूबर) को NDTV वर्ल्ड समिट कार्यक्रम में शामिल हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत के सपनों को साकार करने के लिए उनके पास आराम का समय नहीं है। पीएम ने कहा, ‘मैं कई लोगों से मिलता हूं जो मुझसे कहते हैं कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, इतने सारे मील के पत्थर हासिल किए गए हैं। फिर आप इतनी मेहनत क्यों कर रहे हैं?’

मोदी ने कहा- इसका एक ही जवाब है कि हमने जो सपने देखे हैं, जो संकल्प लिए हैं, उसमें न चैन है, न ही आराम। आज भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है। यह युवा क्षमता हमें आसमान तक ले जा सकती है। दरअसल पीएम मोदी ने ये बातें सोमवार (21 अक्टूबर) को NDTV वर्ल्ड समिट को संबोधित करते हुए कहीं।

मोदी बोले- भारत अब लुक फॉरवर्ड अप्रोच से आगे बढ़ रहा प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भारत अब ‘लुक फॉरवर्ड’ अप्रोच के साथ आगे बढ़ रहा है। यह परंपरा रही है कि हर सरकार अपने काम की तुलना पिछली सरकार के काम से करती है। हम भी इसी रास्ते पर चलते थे, लेकिन अब हम अतीत और वर्तमान की तुलना करके खुश नहीं रह सकते। अब से सफलता का पैमाना यह होगा कि हम क्या हासिल करना चाहते हैं। भारत के पास अब दूरदर्शी दृष्टिकोण है। 2047 तक विकसित भारत का विजन इसी मानसिकता का हिस्सा है।

मोदी बोले- दुनिया के पास एक AI, भारत के पास दो

मोदी ने कहा, आज भारत के पास एडवांटेज है, जो इस सदी को भारत की सदी बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आप सब जानते हैं कि ये AI का दौर है। दुनिया का वर्तमान और भविष्य AI से जुड़ा हुआ है। लेकिन भारत के पास डबल AI power की एडवांटेज है। 21वीं सदी का ये समय मानव इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण समय है। ऐसे में आज के युग की बड़ी जरूरतें हैं – Stability, Sustainability और Solutions. ये मानवता के बेहतर भविष्य के लिए सबसे जरूरी शर्तें हैं। और भारत आज यही प्रयास कर रहा है।

PM बोले- दुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की किरण भारत ग्लोबल फ्यूचर को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। दुनिया मानती है कि भारत आज मुश्किल समय में साथी है। भारत रिश्तों को हल्के में नहीं लेता। जब भारत आगे बढ़ता है तो दुनिया हमारी प्रगति देखकर खुश होती है। आज जब चर्चा का केंद्र चिंता ही है। तब भारत में चर्चा का विषय है ‘भारत की शताब्दी।’ दुनिया में मची उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की एक किरण बना है। जब दुनिया चिंता में डूबी है, तब भारत आशा का संचार कर रहा है।

PM बोले- 125 दिनों में हमारी सरकार ने कई फैसले लिए पीएम ने आगे कहा, हमने अपने तीसरे कार्यकाल के 125 दिन पूरे कर लिए हैं। गरीबों के लिए करीब 3 करोड़ नए घर बनाए गए, 9 लाख करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट शुरू हुए। 15 नई वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, 8 नए एयरपोर्ट चालू हुए, युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा हुई, 70 साल से ऊपर के लोगों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया गया। ये सब सिर्फ 125 दिनों में हुआ।

पीएम मोदी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

PM ने 5 राज्यों के 7 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स इनॉग्रेट किए: इनमें 3 नए एयरपोर्ट, ₹6100 करोड़ खर्च होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 5 राज्यों के 7 एयरपोर्ट से जुड़े 6100 करोड़ रुपए के अलग-अलग प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इसमें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मध्य प्रदेश के रीवा और छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन भी शामिल है। इन तीनों एयरपोर्ट के शुरू होने से पैसेंजर्स अराइवल की क्षमता सालाना 2.3 करोड़ बढ़ जाएगी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source

Loading

अन्य खबरे

meerut news, meerut crime, meerut crime news, meerut police, In police recruitment, doctor took 2.50 lakh from the candidate | पुलिस भर्ती में डॉक्टर ने अभ्यर्थी से लिए 2.50 लाख: ​​​​​​​ मेडिकल में अनफिट होने पर वापस लौटाए रुपये, आरोपी डॉक्टर के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट – Meerut News

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1723486
Total Visitors
error: Content is protected !!