Naradsamvad

Barabanki News: प्रधान ने सेना के जवान के साथ एडीओ आवास पर बोला धावा


{“_id”:”67142e2295349dfef00d98a4″,”slug”:”pradhan-along-with-army-personnel-raided-ado-residence-barabanki-news-c-315-1-brp1006-126570-2024-10-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: प्रधान ने सेना के जवान के साथ एडीओ आवास पर बोला धावा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी Updated Sun, 20 Oct 2024 03:39 AM IST

विज्ञापन

Pradhan along with army personnel raided ADO residence Trending Videos रामसनेहीघाट (बाराबंकी)। कोतवाली क्षेत्र रामसनेहीघाट में एक कंबाइन मशीन को सीज करने से नाराज ग्राम प्रधान व सेना के जवान ने एडीओ कृषि के सरकारी आवास पर धावा बोलकर जमकर हंगामा काटा। आवास पर मौजूद एडीओ कृषि ने किसी तरह आवास से भाग कर जान बचाई। इस पूरी घटना का एक भी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की अमर उजाला पुष्टि नहीं करता। मामले में एडीओ की तहरीर पर पुलिस ने हमला, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व धमकाने का मुकदमा दर्ज किया है। विज्ञापन

Trending Videos
बनीकोडर ब्लॉक में तैनात सहायक विकास अधिकारी कृषि महेश वर्मा लगातार हो रहीं पराली जलाने की घटनाओं को लेकर शुक्रवार शाम को क्षेत्र में निरीक्षण पर निकले थे। इसी दौरान मऊ गोरपुर गांव के पास एक कंबाइन मशीन बिना नंबर प्लेट व एसएमएस के चलती पाई गई। इस पर एडीओ कृषि ने कागजात मांगे तो चालक मौके से फरार हो गया। इस पर कंबाइन मशीन को सीज कर कोतवाली नहीं ले जाया जा सका। इसके बाद एडीओ अपने सरकारी आवास पर चले गए। विज्ञापन

विज्ञापन

पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रात करीब 10 बजे मऊ गोरपुर के प्रधान शिवगोविंद वर्मा, सेना में हवलदार पद पर तैनात ब्रजेश कुमार वर्मा व दो अन्य लाेग हथियारों से लैस होकर उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। आरोप है कि इन लोगों ने कंबाइन मशीन को सीज करने के विरोध में हंगामा कर जान से मारने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि बीते वर्ष भी नायब तहसीलदार द्वारा कंबाइन मशीन सीज किए जाने पर सेना के जवान ने थाने पहुंचकर हंगामा किया था।
घटना के बाद एडीओ कृषि ने पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देने के बाद रात में ही आवास पर हमला करने के आरोपी प्रधान व सेना के जवान सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन



Source

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

617513
Total Visitors
error: Content is protected !!