Naradsamvad

[post-views]

Barabanki News: भर्ती तो कर लिया पर डॉक्टर देखने नहीं आते


{“_id”:”6715829e7167bf48eb0c2b64″,”slug”:”got-admitted-but-doctor-doesnt-come-to-see-me-barabanki-news-c-315-1-slko1012-126642-2024-10-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: भर्ती तो कर लिया पर डॉक्टर देखने नहीं आते”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी Updated Mon, 21 Oct 2024 03:52 AM IST

विज्ञापन

Got admitted but doctor doesn't come to see me Trending Videos बाराबंकी। डेंगू और बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन जिम्मेदार गांवों में टीमें भेज सिर्फ औपचारिकता निभा रहे हैं। वहीं जिला अस्पताल में जो मरीज भर्ती हैं उनके इलाज में भी लापरवाही बरती जा रही है। इससे मरीजों की स्थिति में सुधार के बजाए जस की तस बनी हुई है। यही वजह है कि डेेंगू और बुखार के मरीज जिला अस्पताल आने से कतराने लगे हैं। विज्ञापन

Trending Videos
सफदरगंज क्षेत्र के छंदवल और पूरेकोट गांव में डेंगूृ के करीब आठ से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं। यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जा चुकी है। इसके बाद भी डेंगू के मरीज लगातार मिलते जा रहे हैं। काजल और अंकित को डेंगू से पीड़ित होने पर जिला अस्पताल और सीएचसी पर भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती काजल ने बताया कि तीन दिन से भर्ती हैं और इलाज के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है, सिर्फ औपचारिकता निभाई जा रही है। यही नहीं सबसे बड़ी बात यह कि डॉक्टर देखने तक नहीं आते हैं। आवास विकास निवासी प्रवीन कुमार ने बताया कि तेज बुखार पर उन्हें अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया था। जांच में डेंगू की पुष्टि होने पर इलाज तो किया जा रहा है पर स्थिति में कोई सुधार नहीं है। इस बाबत चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुशवाहा का कहना है कि डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों को चिकित्सकों द्वारा सुबह-शाम दोनों समय देखा जाना है। यदि इसमें लापरवाही हो रही है तो इसकी जांच कराकर बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा। विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन



Source

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1235938
Total Visitors
error: Content is protected !!