- Hindi News
- National
- Airlines Flight Hoax Bomb Threat; Govind Mohan BCAS CISF Chief Meeting Update
नई दिल्ली18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एक दिन पहले 20 अक्टूबर को 25 से ज्यादा विमानों को धमकी मिली थी। (फाइल फोटो)
सिविल एविएशन मिनिस्टर के राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा कि फ्लाइट्स में बम की धमकियों से निपटने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है। धमकी देने वालों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला जाएगा। एविएशन सिक्योरिटी नियमों के साथ ही सिविल एविएशन एक्ट, 1982 में संशोधन की भी योजना बनाई जा रही है।
वहीं, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के महानिदेशक जुल्फिकार हसन और सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी ने भी सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन से मुलाकात की। करीब आधे घंटे चली, लेकिन बैठक का ब्योरा अभी सामने नहीं आया है।
गृह मंत्रालय ने फ्लाइट्स में बम की धमकियों के संबंध में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और BCAS से डिटेल रिपोर्ट मांगी थी। CISF, NIA और IB को भी रिपोर्ट देने को कहा गया था। 20 अक्टूबर को भारतीय एयरलाइंस की 25 फ्लाइट्स में बम की धमकियां मिली थीं।
इस हफ्ते करीब 100 फ्लाइट्स में बम होने की धमकियां मिली हैं। इसके बाद केंद्र सरकार ने सिविल एविएशन के महानिदेशक (DGCA) विक्रम देव दत्त को पद से हटा दिया था।
आज ही खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने एयर इंडिया फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी
आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर धमकी दी है।
फ्लाइट्स में लगातार मिल रही बम की धमकियों के बीच सोमवार को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एअर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी है। आतंकी ने वीडियो जारी कर 1984 के सिख दंगों का बदला लेने की बात कही है। उसने लोगों को एअर इंडिया में सफर न करने को कहा है।
पन्नू ने कहा- इस साल 1984 के सिख दंगों की 40वीं बरसी है। दंगों में 13 हजार से अधिक सिख मारे गए थे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी थे। आज भी दिल्ली में विधवा कॉलोनी है। पूरी घटना भारत सरकार ने की थी। विदेश यात्रा करने वाले लोग 1 से 19 नवंबर तक एअर इंडिया का बायकॉट करें। पूरी खबर पढ़ें…
धमकियों से हफ्तेभर में 200 करोड़ रुपए का नुकसान विमान में बम होने की सूचना मिलने पर फ्लाइट को अपने निर्धारित एयरपोर्ट के बजाय नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारा जाता है। इससे ईंधन की खपत तो ज्यादा होती ही है, विमान की दोबारा जांच करने, यात्रियों को होटलों में ठहराने और उन्हें उनके मंजिल तक पहुंचाने के लिए भी व्यवस्था करनी पड़ती है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इन सब पर करीब 3 करोड़ रुपए तक खर्च होते हैं। इस हफ्ते विस्तारा, एअर इंडिया, इंडिगो, अकासा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और अलायंस एयर की 70 से ज्यादा घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को धमकी मिल चुकी है। धमकियों की वजह से अब तक 200 करोड़ रुपए तक का नुकसान हो चुका है।
…………………………………………………
फ्लाइट्स में बम की धमकी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
बम की धमकी के बाद 25 फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, केंद्र ने DGCA प्रमुख को हटाया
देश में यात्री विमानों को मिल रही धमकी का सिलसिला लगातार जारी है। 20 अक्टूबर को 25 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की छह-छह विमान शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें…
नाबालिग ने दी फ्लाइट्स में बम-ब्लास्ट की धमकी, ‘X’ पर लिखा-विमान में 6 किलो RDX-6 आतंकी
मुंबई से उड़ने वाली तीन फ्लाइट को 14 अक्टूबर को बम से उड़ाने की धमकी मामले में मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में छापा मारा। पुलिस ने मोबाइल और कंप्यूटर कारोबारी के बेटे समेत 4 नाबालिगों को हिरासत में लिया। पूरी खबर पढ़ें…
खबरें और भी हैं…
Source