{“_id”:”671583e606e009d37b0b4794″,”slug”:”from-banarasi-sarees-to-barabanki-stoles-are-enhancing-the-beauty-of-the-fair-barabanki-news-c-315-1-brp1007-126631-2024-10-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Barabanki News: बनारसी साड़ी से लेकर बाराबंकी के स्टोल बढ़ा रहे मेले की शोभा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी Updated Mon, 21 Oct 2024 03:57 AM IST
विज्ञापन
Trending Videos केके निगम विज्ञापन
Trending Videos
देवा (बाराबंकी)। देवा महोत्सव परिसर में वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट के तहत लगी प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। पहली बार प्रशासन ने इस तरह की गैलरी यहां सजाई है, जिसमें पूरे प्रदेश के तमाम जिलों के बने मशहूर सामान यहां एक ही छत के नीचे मिल रहे हैं। बनारसी साड़ी से लेकर चिकनकारी के सूटए दुपट्टा, मुरादाबाद के पीतल के बर्तन, अमरोहा की कालीन किफायती दरों में उपलब्ध है।
देवा महोत्सव परिसर में मेला कोतवाली के पड़ोस में मछली घर के सामने प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) की भव्य गैलरी सजाई गई है। इस गैलरी में कई जिलों के निर्मित मशहूर सामानों के स्टॉल अलग-अलग लगे हुए हैं। मुरादाबाद के मो. रिजवान पीतल के नक्काशीदार बर्तनों का स्टॉल लगाए हुए हैं। बनारस के मो. यासीन बनारसी साड़ी, सूट, दुपट्टे की दुकान लगाए हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यासीन बताते हैं कि इस मेले में बनारसी उत्पादन का प्रचार प्रसार व अधिक से अधिक बिक्री के लिए उन्होंने काफी किफायती दाम रखे हैं और उस पर भी 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इसके अलावा अमरोहा की कालीन व डमरू का स्टाॅल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां विभिन्न प्रकार की कालीनें व उच्च गुणवत्ता का डमरू बिक्री के लिए लाया गया है। लखनऊ के स्टॉल पर चिकन के कपड़े व पर्स बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। बाराबंकी के जैदपुर क्षेत्र से शमीम अंसारी अपने हैंडलूम का स्टाल लेकर आए हैं, जिस पर अपने हथकरघा उद्योग से निर्मित कपड़े, गमछा, स्टोल आदि डिस्काउंट में बेच रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा लगाई गई यह गैलरी देश के कोने-कोने से आए श्रद्धालुओं व मेले में घूमने आए लोगों को खूब पसंद आ रही है। साथ ही प्रदेश सरकार कि इस योजना की यहां आने वाले लोग खूब वाहवाही कर रहे हैं। उपायुक्त उद्योग आशुतोष श्रीवास्तव बताते हैं कि इस बार देवा मेला में ओडीओपी के तहत विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें बाराबंकी के स्टोल के साथ कई जनपद के उत्पाद शामिल किए गए हैं। विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन