राघवेन्द्र मिश्र/कृष्ण कुमार शुक्ल(नारद संवाद न्यूज़ एजेंसी)
बाराबंकी।लोधेश्वर महादेव में बाराबंकी के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री लोधेश्वर महादेव में आज कृपालु औषधि केंद्र अंग्रेजी एवं आयुर्वेदिक दवाओं के थोक व फुटकर विक्रेता प्रोपराइटर विजय कुमार तिवारी के द्वारा आज कृपाल औषधि केंद्र का उद्घाटन बाराबंकी की औषधि निरीक्षक ड्रग इंस्पेक्टर सीमा सिंह ने फीता काटकर कृपालु औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर जैन नर्सिंग होम बाराबंकी के वरिष्ठ डॉक्टर विनय कुमार जैन, हकीम अब्दुल कादिर किंतूर, डॉ उबाईदुल्लाह, डॉक्टर एल एस तिवारी, श्रवण कुमार तिवारी, दिलीप कुमार तिवारी, बालकृष्ण चंद्रोदय अवस्थी,अमित अवस्थी, नवल किशोर तिवारी, चंद्र प्रकाश शुक्ल, आशुतोष शुक्ल, अभिषेक मिश्र जूही तिवारी अथर्व तिवारी अविनाश तिवारी सहित आदि लोग मौजूद रहे।