Naradsamvad

[post-views]

एसडीएम के निर्देशानुसार विद्युत विभाग नें वसूली अभियान चला कर काटे विद्युत कनेक्शन

कृष्ण कुमार रामनगर
रामनगर बाराबंकी।एसडीएम रामनगर व तहसीलदार रामनगर के निर्देशानुसार आज नगर पंचायत रामनगर के कस्बे में विद्युत विभाग वा तहसील रामनगर की संयुक्त टीम के द्वारा विशेष वसूली अभियान चला कर विद्युत के बड़े बकायेदारों से हजारों रुपए की धनराशि जमा कराई गई। विद्युत बिल का बकाया जमा न करने पर श्याम लाल सोनी, गिरीश सोनी, आसमा बानो,तुफैल अहमद शहनाज आदि के विद्युत कनेक्शन विद्युत विभाग के लाइनमैन के द्वारा काटे गए। इस संयुक्त टीम में में अवर अभियंता विद्युत अनुराग वर्मा संग्रह अमीन तहसील रामनगर पवन कुमार ओझा, संग्रह अमीन श्रवण शर्मा संग्रह अनुसेवक विनोद कुमार वर्मा संग्रह अनुसेवक त्रिलोकी सिंह विद्युत विभाग के tg2 विनय कुमार लाइनमैन नवाब हुसैन लाइनमैन कमलेश लाइनमैन रामदेव यादव लाइनमैन हिमांशु तिवारी लाइनमैंन दिनेश कुमार लाइन मैंन मनोज कुमार लाइनमैन मोहम्मद वहाब मीटर रीडर महेश शुक्ला प्रवीन वर्मा उपस्थित रहे।

Loading

अन्य खबरे

गोल्ड एंड सिल्वर

Our Visitors

1581249
Total Visitors
error: Content is protected !!